/sootr/media/media_files/2025/04/12/wn29iIQEGYvnVZYQOqYP.jpg)
मध्य प्रदेश सरकार का "सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना" विशेष रूप से अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) उम्मीदवारों के लिए शुरू की गई है, ताकि वे संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPSC) की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकें।
यह योजना उन उम्मीदवारों को प्रोत्साहन राशि देती है जो विभिन्न स्तरों पर परीक्षा पास करते हैं। इस योजना का उद्देश्य सिविल सेवा परीक्षाओं में SC/ST समुदाय के उम्मीदवारों को प्रेरित करना और उनके लिए अवसरों को सुलभ बनाना है।
ये खबर भी पढ़ें... SBI Scholarship : एसबीआई दे रहा है इन छात्रों को विदेश में पढ़ाई का मौका, आवेदन करें
"सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना"
— Higher Education Department, MP (@highereduminmp) September 18, 2024
उद्देश्य:
✳️SC/ST वर्ग के अभ्यर्थियों को सिविल सेवा (UPSC) परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने हेतु सहयोग देना#HigherEducation #UPSC pic.twitter.com/D6D4psg7SJ
योजना के लाभ
इस योजना के तहत, संघ लोक सेवा आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं के विभिन्न स्तरों पर सफल उम्मीदवारों को ये प्रोत्साहन राशि दी जाती है:
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC):
- प्रारंभिक परीक्षा पास पर 40 हजार रुपए
- मुख्य परीक्षा पास पर 60 हजार रुपए
- साक्षात्कार में चयनित होने पर 50 हजार रुपए
राज्य लोक सेवा आयोग (MPSC):
- प्रारंभिक परीक्षा पास पर 20 हजार रुपए
- मुख्य परीक्षा पास पर 30 हजार रुपए
- साक्षात्कार में चयनित होने पर 25 हजार रुपए
ये खबर भी पढ़ें... MP Minority Scholarship: अल्पसंख्यक छात्रों को स्कॉलरशिप देती है MP सरकार, ऐसे करें आवेदन
एलिजिबिलिटी
इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार को इन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना चाहिए:
- उम्मीदवार को अनुसूचित जाति (SC) या अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग से होना चाहिए।
- उम्मीदवार को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- उम्मीदवार को UPSC या MPSC परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए।
- उम्मीदवार के माता-पिता की वार्षिक आय 6 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
एप्लीकेशन प्रोसेस
इस योजना के लिए आवेदन ऑफलाइन किया जाता है।
- फेज 1: इच्छुक उम्मीदवार को असिस्टेंट कमिश्नर या जिला कोऑर्डिनेटर के पास जाना होगा और एप्लीकेशन लेना होगा।
- फेज 2: आवेदन पत्र में सभी अनिवार्य जानकारी भरें, पासपोर्ट आकार की तस्वीर चिपकाएं और सभी रिक्वायर्ड डाक्यूमेंट्स अटैच्ड करें।
- फेज 3: विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र कंसर्नड अथॉरिटी को डेटर्मीनेड समय सीमा के भीतर जमा करें।
- फेज 4: आवेदन की रसीद प्राप्त करें जिसमें आवेदन जमा करने की तारीख और समय लिखा हो।
ये खबर भी पढ़ें... BPCL Sports Scholarship: BPCL दे रहा है स्कॉलरशिप, रहना-खाना रहेगा बिलकुल फ्री, जल्दी करें आवेदन
रिक्वायर्ड डाक्यूमेंट्स
आवेदन करते समय इन डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है:
- पासपोर्ट आकार की फोटो
- आधार कार्ड
- मध्य प्रदेश का निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पिछली कक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र या मार्कशीट
- समग्र आईडी
- बैंक खाता विवरण या बैंक पासबुक
- यदि आवश्यक हो तो अन्य डाक्यूमेंट्स
ये खबर भी पढ़ें... Rhodes Scholarship: दुनिया की नंबर-1 यूनिवर्सिटी ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई का मौका, रहना-खाना भी होगा फ्री