मई से शुरू होगी इंजीनियरिंग काउंसिलिंग प्रोसेस, जेईई मेन और 12वीं के आधार पर मिलेगी एंट्री

मध्य प्रदेश में इंजीनियरिंग प्रवेश प्रक्रिया जेईई मेन और 12वीं मेरिट के आधार पर मई से शुरू होगी। करीब 45 हजार सीटों के लिए काउंसिलिंग के दो राउंड और कॉलेज लेवल काउंसिलिंग (CLC) आयोजित की जाएगी।

author-image
Kaushiki
New Update
MP JEE COUNCELLING 2025
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक/बीई प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया मई में शुरू हो रही है। इस बार प्रवेश जेईई मेन परीक्षा और 12वीं की क्वालिफाइंग परीक्षा की मेरिट के आधार पर होगा। 
प्रवेश काउंसिलिंग का पहला राउंड 27 मई से 20 जून तक चलेगा। यह काउंसिलिंग दो चरणों में आयोजित की जाएगी। इसके बाद कॉलेज स्तर पर भी काउंसिलिंग (CLC) होगी। काउंसिलिंग का उद्देश्य प्रदेश के छात्रों को अन्य राज्यों में जाने से रोकना है। साथ ही बाहरी राज्यों के छात्रों को मध्य प्रदेश के कॉलेजों में प्रवेश देना भी है। इस प्रक्रिया के तहत लगभग 45 हजार सीटों पर दाखिला होगा।

ये खबर भी पढ़ें...STEM छात्रों को IIT Patna Summer Internship दे रहा शानदार मौका, 27 मई तक करें आवेदन

एडमिशन प्रोसेस का शेड्यूल

पहला राउंड:

  • 27 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा, जो 20 जून तक चलेगा।
  • 21-22 जून को रजिस्ट्रेशन में सुधार किया जा सकेगा।
  • 7 से 24 जून तक कॉलेजों का प्रायोरिटी ऑर्डर ऑनलाइन चयन कर लॉक किया जाएगा।
  • 25 जून को कॉमन मेरिट लिस्ट जारी होगी।
  • 30 जून से 4 जुलाई तक एंट्री वेरिफिकेशन और डॉक्यूमेंट चेक की प्रक्रिया होगी।
  • 7 से 10 जुलाई तक अपग्रेडेशन की सुविधा उपलब्ध होगी।

सेकंड राउंड:

  • 5 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा, जो 12 जुलाई तक चलेगा।
  • 13-14 जुलाई को सुधार का अवसर मिलेगा।
  • 8 से 16 जुलाई तक कॉलेजों का चयन और लॉकिंग होगी।
  • 21 से 25 जुलाई तक अल्लोत्मेंट लेटर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।

ये खबर भी पढ़ें... QRACE Internship 2025 : IIT धनबाद में इंटर्नशिप का सुनहरा मौका, करें अप्लाई

खाली सीटों के लिए CLC

बता दें कि, दो राउंड के बाद बची हुई सीटों के लिए कॉलेज लेवल काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। इसमें पहले जेईई मेन परीक्षा के आधार पर और फिर अर्हकारी परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

CLC (College Level Counseling) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2 अगस्त से 5 अगस्त तक होंगे। इसके बाद खाली सीटों के लिए 7 से 10 अगस्त और 12 से 14 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी रहेगी।

तकनीकी शिक्षा संचालनालय (Directorate of Technical Education) ने बताया कि, CLC में प्रवेश के लिए कॉलेजों में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपस्थित विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और उसी के आधार पर ग्रांट एक्सेस किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें...15 दिन में ऐसे होगी JEE Advance Exam की तैयारी, ये है सही और मजबूत रोड मैप

CLC क्या होती है

CLC (कॉलेज लेवल काउंसिलिंग ) वह प्रक्रिया है, जिसमें पहले दो राउंड की काउंसिलिंग के बाद खाली रह गई सीटों को भरने के लिए कॉलेज स्तर पर प्रवेश दिया जाता है।

इसमें विद्यार्थी कॉलेज में जाकर प्रेजेंट होते हैं और उनकी मेरिट के आधार पर सीट अलॉट की जाती है। यह काउंसिलिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद होती है और छात्रों को अंतिम मौका देती है कि वे बची हुई सीटों पर दाखिला ले सकें।

ये खबर भी पढ़ें...Career Options After 12th: 12वीं के बाद क्या करें, कंफ्यूज हैं तो ये रहा गाइडेंस

     अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

MP News | Madhya Pradesh | मध्यप्रदेश | मध्यप्रदेश न्यूज | इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश शुरू | nta jee mains | jee main | Councelling

MP News Madhya Pradesh मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश न्यूज इंजीनियरिंग कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश शुरू nta jee mains jee main काउंसलिंग Councelling