MP NEET UG Counselling राउंड 1 का रिजल्ट जारी, जानें आगे की प्रक्रिया और जरूरी डॉक्यूमेंट्स

एमपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज जारी हो गया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

author-image
Kaushiki
New Update
MP NEET UG Counselling 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Education news:मेडिकल एजुकेशन डायरेक्टोरेट (DME), मध्य प्रदेश ने आखिरकार एमबीबीएस/बीडीएस एडमिशन के लिए एमपी नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज (18 अगस्त 2025) को जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने इस काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिया था वे अब ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

यह रिजल्ट उन सभी कैंडिडेट्स के लिए जरूरी है जो मध्य प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में स्टेट कोटा की 85% सीटों पर एडमिशन लेने की उम्मीद कर रहे थे।

यह रिजल्ट NEET UG 2025 में उनकी रैंक और मेरिट के आधार पर जारी किया गया है। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सभी जरूरी लॉगिन डिटेल्स तैयार रखें।

इस साल की काउंसलिंग प्रोसेस को काफी पारदर्शी और स्ट्रीमलीनेड बनाने का प्रयास किया गया है ताकि स्टूडेंट्स को किसी भी तरह की परेशानी न हो।

राउंड 1 के बाद की प्रक्रिया

जिन कैंडिडेट्स को राउंड 1 (NEET UG counseling first round result) में सीट अलॉटमेंट की गई है उनके लिए आगे की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उन्हें 19 अगस्त से 23 अगस्त 2025 के बीच अलॉटमेंट इंस्टिट्यूट में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए रिपोर्ट करना होगा।

यह प्रक्रिया एडमिशन को कन्फर्म करने के लिए बेहद जरूरी है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान ही कैंडिडेट्स को अपनी सीट को अपग्रेड करने का विकल्प भी दिया जाएगा।

अगर कोई स्टूडेंट अपनी आवंटित सीट से संतुष्ट नहीं है और वह अगले राउंड में बेहतर कॉलेज के लिए प्रयास करना चाहता है, तो वह अपग्रेडेशन का विकल्प चुन सकता है।

इस विकल्प की अंतिम तारीख 23 अगस्त रात 11:50 बजे तय की गई है। वहीं, कुछ ऐसे भी छात्र हो सकते हैं जो अपने अलॉटमेंट से बिल्कुल खुश नहीं हैं और वे सीट कैंसिल करना चाहते हैं। ऐसे छात्र 19 अगस्त से 24 अगस्त शाम 7 बजे तक अपनी सीट कैंसिल करवा सकते हैं।

 इम्पोर्टेन्ट डेट्स

NEET UG Counselling Result 2025: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट  जारी, इन आसान स्टेप की मदद से करें चेक - mcc released neet ug 2025 round 1  provisional seat

  • 18 अगस्त 2025 - राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी
  • 19 से 23 अगस्त 2025 - अलॉटमेंट इंस्टीट्यूट में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और रिपोर्टिंग
  • 23 अगस्त 2025, रात 11:50 बजे - अपग्रेडेशन का विकल्प चुनने की अंतिम तारीख
  • 19 से 24 अगस्त 2025, शाम 7 बजे - सीट कैंसिल करने की अंतिम तारीख

रिपोर्टिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट

जिन स्टूडेंट्स को सीट मिल गई है, उन्हें रिपोर्टिंग के लिए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को तैयार रखना चाहिए। नीचे उन डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट दी गई है जो आमतौर पर वेरिफिकेशन के लिए मांगे जाते हैं:

  • नीट 2025 एडमिट कार्ड (NEET 2025 Admit Card)
  • नीट 2025 स्कोरकार्ड (NEET 2025 Scorecard)
  • कक्षा दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो तो, जैसे OBC, SC, ST)
  • आय प्रमाण पत्र (अगर लागू हो तो)
  • PWD सर्टिफिकेट (अगर लागू हो तो)
  • कैरेक्टर सर्टिफिकेट (चरित्र प्रमाण पत्र)
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट (अगर लागू हो तो)
  • नीट यूजी 2025 सीट अलॉटमेंट लेटर (NEET UG 2025 Seat Allotment Letter)
  • कोई वैलिड आईडी प्रूफ, जैसे आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

कैसे चेक करें MP NEET UG राउंड 1 का रिजल्ट

एमपी नीट यूजी काउंसलिंग (MP NEET UG Counselling) राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए, स्टूडेंट्स को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले, ऑफिशियल वेबसाइट dme.mponline.gov.inपर जाएं।
  • होमपेज पर, "MP NEET UG 2025 Round 1 Seat Allotment Result" वाले लिंक को ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
  • अब, एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपने Login Credentials जैसे कि रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर, और पासवर्ड दर्ज करने होंगे।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद, सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर आपका सीट अलॉटमेंट स्टेटस दिख जाएगा।
  • भविष्य के लिए, अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

सभी स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे वेरिफिकेशन (MP NEET UG Counselling) के लिए इन सभी डॉक्यूमेंट्स की ओरिजिनल कॉपी और उनकी कुछ फोटोकॉपी का सेट तैयार रखें। अधिक जानकारी के लिए, स्टूडेंट्स को हमेशा आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर ही भरोसा करना चाहिए।

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Education news NEET-UG मेडिकल एजुकेशन NEET UG Counselling result NEET UG counseling first round result NEET UG 2025