भोपाल. मध्यप्रदेश गृह विभाग ने मध्यप्रदेश पुलिस के लिए भर्तियां (MP Police Recruitment) निकाली है। स्पोर्ट्स कोटे (Sports Quota) के तहत सब इंस्पेक्टर (SI) और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती होगी। विभाग ने कुल 60 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए अभ्यर्थी एमपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर 27 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा 4 अक्टूबर तक आवेदन में संशोधन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
SI के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, कांस्टेबल पद के लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास होना अनिवार्य है। दोनों पदों के लिए अभ्यर्थी का किसी भी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया हो और पदक भी प्राप्त किया हो। स्पोर्ट्स कोटे से संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आवेदन फीस
1. सामान्य वर्ग (General) के अभ्यर्थियों के लिए SI और कांस्टेबल के पदों के लिए 100 रुपए शुल्क + 70 रुपए पोर्टल चार्ज+ GST
2. SC/ST/OBC के अभ्यर्थियों के लिए SI और कांस्टेबल के पदों के लिए 50 रुपए शुल्क + 70 रुपए पोर्टल चार्ज+ GST
पद
Sub inspector- 10 पद
Constable -50 पद