कोरोना महामारी की गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए 25 जुलाई को मध्यप्रदेश लोक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। कोरोना के कारण इस बार परीक्षा को लेकर थोड़े बहुत बदलाव किये गए हैं। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। साथ ही कोरोना संक्रमितों के लिए अलग से सेंटर्स भी बनाए गए हैं।
सागर में बनाए गए 29 केंद्र
एमपीपीएससी की परीक्षा इस बार दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. पहले सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर में 2.15 से शाम 4.15 बजे तक होगी। इसके साथ ही सागर में परीक्षार्थियों के लिए 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बताया जा रहा है की कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस बार सेंटर्स पर एक रूम अलग से तैयार किया जाएगा। इस रूम में कोरोना के संदिग्ध स्टूडेंट्स को बैठाया जा सकता है।
डिजाइनर मास्क पर प्रतिबंध
परीक्षा में कोरोना के नियमों का पालन किया जाएगा। मास्क लगाकर आना हर स्टूडेंट के लिए अनिवार्य होगा लेकिन केवल साधारण मास्क। डिजाइनर मास्क लगाने वाले स्टूडेंट्स के मास्क उतरवा लिए जाएंगे ।वहीं स्टूडेंट को डिस्पोजेबल मास्क दिया जाएगा।