MPPSC ने 9 महीने बाद जारी किया राज्य सेवा परीक्षा 2020 मेन्स का रिजल्ट, 963 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
MPPSC ने 9 महीने बाद जारी किया राज्य सेवा परीक्षा 2020 मेन्स का रिजल्ट, 963 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई

संजय गुप्ता, INDORE. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने आखिरकार 9 महीने के इंतजार के बाद राज्य सेवा परीक्षा 2020 की मेन्स का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें कुल 963 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया है। ये रिजल्ट 87-13 फीसदी के फॉर्मूले से मूल और प्रोवीजनल 2 कैटेगरी में घोषित हुआ है।



मूल में 698 और प्रोवीजनल में 265 अभ्यर्थी क्वालीफाई



मूल रिजल्ट में कुल 218 पदों को रखते हुए इसके लिए 698 उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए पास घोषित किया गया है और वहीं प्रोवीजनल रिजल्ट के दायरे में 84 पदों को रखते हुए कुल 265 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए पास घोषित किया गया है। प्रोवीजनल रिजल्ट में अनारक्षित कैटेगरी के 139 और ओबीसी कैटेगरी के 126 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं। इंटरव्यू की तारीख पीएससी द्वारा बाद में अलग से घोषित होगी। उम्मीदवारों को अपने अभिलेख 6 मार्च 2023 तक आयोग के पते पर भेजना है। राज्य सेवा परीक्षा 2020 की मैन्स 24 अप्रैल से 29 अप्रैल 2022 तक हुई थी।



publive-image



publive-image



publive-image



publive-image



इस परीक्षा में कुल पद 260 रखे गए हैं



ये परीक्षा कुल 260 पदों के लिए हुई थी जिसमें 87-13 का फॉर्मूला लगाते हुए 218 पद मूल कैटेगरी में रखे गए हैं, यानी इसमें अंतिम चयन तक के रिजल्ट जारी हो सकेंगे। वहीं 13 फीसदी पद यानी 42 पद प्रोवीजनल रिजल्ट में रखे गए हैं जिसमें अनारक्षित और ओबीसी दोनों कैटेगरी के उम्मीदवारों को चुना गया है। इस कैटेगरी में अंतिम चयन ओबीसी के आरक्षण 14 या 27 फीसदी रखे जाने पर आने वाले अंतिम फैसले पर निर्भर होगा। यदि ओबीसी आरक्षण 27 फीसदी हो गया तो 42 पद इस कैटेगरी में चले जाएंगे और इस कैटेगरी के प्रोवीजनल रिजल्ट के अभ्यर्थी अंतिम चयन सूची में आ जाएंगे, नहीं तो फिर ये अनारक्षित कैटेगरी के खाते में 42 पद जाएंगे और इसके प्रोवीजनल अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित होंगे।



मूल रिजल्ट में इस तरह चयनित हुए उम्मीदवार



मूल रिजल्ट के लिए कुल 218 पद रखते हुए इनके 3 गुना अभ्यर्थी 698 को इंटरव्यू के लिए चुना गया है। अनारक्षित कैटेगरी में कुल पद 61 के लिए 203, एससी में 32 पदों के लिए 97, एसटी में 54 पदों के लिए 162, ओबीसी में 45 पदों के लिए 155 और ईडब्ल्यूएस में 26 के लिए 81 अभ्यर्थी चुने गए।



प्रोवीजनल रिजल्ट में इस तरह हुए चयनित



अनारक्षित वर्ग के लिए 42 पदों के लिए 139 और ओबीसी के 42 पदों के लिए 126 अभ्यर्थियों को इस तरह कुल 265 उम्मीदवारों को इस कैटेगरी के लिए पात्र घोषित किया गया है।



राज्य सेवा परीक्षा 2020 का रिजल्ट देखिए



publive-image



publive-image



publive-image



publive-image



publive-image



publive-image



publive-image



publive-image



publive-image



publive-image


MPPSC एमपीपीएससी mppsc result state service exam 2020 mains result राज्य सेवा परीक्षा 2020 मेन्स रिजल्ट 963 candidates qualified for interview Result declared in basic and provisional 2 categories एमपीपीएससी रिजल्ट 963 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई मूल और प्रोवीजनल 2 कैटेगरी में रिजल्ट घोषित