MPPSC का नया शेड्यूल हुआ जारी, 6 अगस्त से कर सकेंगे आवेदन

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 के शेड्यूल में बदलाव किया है। अब ये परीक्षा 21 से 26 अक्टूबर के बीच होने वाली है।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
dbrvt
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC ) ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 के शेड्यूल में बदलाव कर दिया है। दरअसल सितंबर में होने वाली परीक्षा अब अक्टूबर में रखी गई है।

इसके चलते अभ्यर्थियों को राहत मिली है। आपको बता दें कि आयोग ने 21 से 26 अक्टूबर के बीच पेपर रखे हैं। इसी के साथ परीक्षा का नया शेड्यूल आयोग ने वेबसाइट पर जारी कर दिया है।  

मुख्य परीक्षा का नया शेड्यूल जारी

सोमवार को आयोग ने मुख्य परीक्षा को लेकर नया शेड्यूल जारी कर दिया है। पहले 9 से 14 सितंबर के बीच पेपर रखे गए थे। लेकिन,अब इन्हें पचास दिन आगे बढ़ा दिया गया है।

इसी के साथ 21 से 26 अक्टूबर के बीच सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक अभ्यर्थी पेपर दे सकेंगे। आपको बता दें कि इसमें सामान्य अध्ययन (  general Studies ) के चार, सामान्य हिन्दी व्याकरण, हिन्दी निबंध व प्रारूप लेखन के पेपर होने वाले है। 

कब से कर सकेंगे आवेदन

आपको बता दें कि परीक्षा 10 जिलों में करवाई जाएगी। इसी के साथ इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सतना, छिंदवाड़ा, रतलाम, सागर, बड़वानी और बालाघाट जिले में केंद्र बनाए जाएंगे।

आयोग के अधिकारियों के मुताबिक मुख्य परीक्षा में 6 अगस्त से अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। साथ ही आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 9 अगस्त से 7 सितंबर तक लिंक खुली रहेगी। 

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

MPPSC मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग