मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले PSC 3 हजार 856 पदों पर करेगी अंतिम भर्ती, सीएम के अपर सचिव मरकाम ने सोशल मीडिया पर जारी किया कैलेंडर

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले PSC 3 हजार 856 पदों पर करेगी अंतिम भर्ती, सीएम के अपर सचिव मरकाम ने सोशल मीडिया पर जारी किया कैलेंडर

संजय गुप्ता, INDORE. चुनावी साल में मप्र शासन सीएम शिवराज सिंह चौहान की 1 लाख सरकारी नौकरी देने की घोषणा के अमल में जुट गया है। सीएम के अपर सचिव लक्ष्मण सिंह मरकाम ने खुद सोशल मीडिया पर मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा अप्रैल से सितंबर 2023 तक कुल 19 भर्ती विज्ञप्तियों के अंतिम चयन की सूचना जारी की है। इसके तहत कुल 3 हजार 856 पदों पर अंतिम चयन कर दिया जाएगा।



आयोग की वेबसाइट पर कैलेंडर की सूचना नहीं



ये चयन अप्रैल में 21 ईएनटी विशेषज्ञों के पद से शुरू होगा और सितंबर 2023 में चिकित्सा अधिकारी के 1456 पदों के अंतिम चयन तक चलेगा। इसके साथ ही उन्होंने तंज कसा है कि डीएनए संगठन के आंदोलनजीवी टिकट प्रत्याशियों के पीछे झंडे के डंडे उठाने वाले शिकायत ना करें, क्योंकि मेहनत करने वाले को ही सफलता मिलती है। हालांकि आयोग की वेबसाइट पर इस कैलेंडर की सूचना नहीं है और पीएससी प्रवक्ता डॉ. रविंद्र पंचभाई ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है।



राज्य सेवा परीक्षा 2019 और 2020 भी अंतिम चयन इसी साल



मप्र राज्य सेवा परीक्षा 2020 के 260 पद पर अंतिम भर्ती जून 2023 में पूरी हो जाएगी। इसके इंटरव्यू अप्रैल महीने के अंत में शुरू होंगे जो पहले ही घोषित हो चुके हैं। इसी तरह राज्य सेवा परीक्षा 2019 जिसके अंतिम चयन के लिए उम्मीदवार 4 सालों से अटके हुए हैं, इसके 571 पदों पर अंतिम चयन करने की तारीख आयोग ने जुलाई में घोषित की है। आयोग के इस घोषणा से उम्मीदवारों ने बड़ी राहत की सांस ली है।



अन्य परीक्षाओं के अंतिम चयन का इस तरह रहेगा शेड्यूल




  • ईएनटी विशेषज्ञ, 21 पद, (अप्रैल) 


  • शल्य क्रिया विशेषज्ञ, 159 पद, नेत्र रोग विशेषज्ञ 29 पद, शिशु रोग विशेषज्ञ 128 पद, डेंटल विशेषज्ञ 14 पद, उप पुलिस अधीक्षक रेडियो 13 पद, (मई)

  • राज्य सेवा परीक्षा 2020, 260 पद, शाखा अधिकारी और संपदा प्रबंधक 2021 के 11 पद, राज्य वन सेवा परीक्षा 2020 के 111 पद, कुल सचिव 4 पद, कम्प्यूटर प्रोग्रामर परीक्षा 2021 के 2 पद, (ये सभी जून में)

  • पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ 2021 के 129 पद, दंत शल्य चिकित्सक परीक्षा 2022 के 193 पद, राज्य सेवा परीक्षा 2019 के 571 पद, राज्य वन सेवा परीक्षा 2019 के 6 पद, (जुलाई में अंतिम चयन रिजल्ट)

  • राज्य इंजीनियरिंग सेवा 2021 के 446 पद और सहायक यंत्री विद्युत के 36 पद, (इन सभी के रिजल्ट अगस्त माह में) 

  • राज्य जिला लोक अभियोजन परीक्षा 2021 के 256 पद  और चिकित्सा अधिकारी के 1456 पद पर अंतिम चयन सितंबर 2023 में।



  • ये खबर भी पढ़िए..



    GAD ने 30 अपर कलेक्टर को बनाया अप्रैल फूल, मिड करियर ट्रेनिंग में जाना था लंदन, सभी ने तैयारी की फिर मैसेज आया जो जहां है वहीं रहे



    87-13 फीसदी से ही होगा अंतिम चयन



    सभी परीक्षाओं में अंतिम चयन विज्ञप्ति में घोषित कुल पदों के 87 फीसदी पर ही होगी। ओबीसी आरक्षण में चलते कानूनी वाद के कारण बाकी बचे 13 फीसदी अनारक्षित और ओबीसी वर्ग दोनों के लिए अलग रखे जाएंगे और जिसके पक्ष में अंतिम फैसला आएगा, उस वर्ग के उम्मीदवार को प्रोवीजनल रिजल्ट से अंतिम चयन सूची में जगह मिलेगी। इन पदों पर फैसला कानूनी केस के अंतिम फैसले के बाद ही होगा, हालांकि 87 पदों पर यानी मूल रिजल्ट में शामिल उम्मीदवारों को अंतिम भर्ती मिल जाएगी।


    MPPSC एमपीपीएससी final selection before election recruitment on 3 thousand 856 posts CM Additional Secretary released the calendar चुनाव से पहले अंतिम भर्ती 3 हजार 856 पदों पर भर्ती सीएम के अपर सचिव ने जारी किया कैलेंडर