NEET UG Registration Date Extended
BHOPAL. NEET UG ( नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट ) के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। जो कैंडिडेट्स मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं, वे 16 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 9 मार्च थी। रजिस्ट्रेशन के लिए exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाइए।
NTA का नोटिस
NEET UG रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ाने को लेकर NTA ने नोटिस जारी किया है। इसमें कहा है कि एप्लीकेशन फॉर्म 16 मार्च को रात 10:50 बजे तक जमा किए जा सकते हैं। कैंडिडेट्स एग्जाम फीस रात 11:50 बजे तक ऑनलाइन भर सकते हैं।
5 मई को होगी NEET UG परीक्षा
NEET UG की परीक्षा 5 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक एक ही शिफ्ट में कराई जाएगी। देश के अलावा NTA विदेश में 14 शहरों में प्रवेश परीक्षा कराएगी। कैंडिडेट्स की संख्या के अनुसार NEET UG देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है। ये देशभर के सरकारी, प्राइवेट और अन्य सभी मेडिकल कॉलेजों में ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए कराई जाती है।
ऑफलाइन मोड में होगी परीक्षा
NEET UG एक पेन-एंड-पेपर परीक्षा है, मतलब ये ऑफलाइन मोड में होगी। कैंडिडेट्स को OMR शीट पर MCQ के जवाब देने होंगे।
ये खबर भी पढ़िए..
UPPSC PCS Prelims परीक्षा स्थगित, जानिए अब कब होगा पेपर ?
रजिस्ट्रेशन में समस्या आने पर क्या करें ?
NEET UG का रजिस्ट्रेशन करते वक्त कोई भी समस्या आने पर कैंडिडेट्स हेल्पलाइन 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा neet@nta.ac.in पर Email कर सकते हैं।