UGC NET एग्जाम का नया शेड्यूल जारी, NTA ने जारी किया टाइम टेबल

एजुकेशन-एनटीए ( NTA ) ने यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा की नई तारीख जारी कर दी है। यूजीसी नेट जून 2024 की नई परीक्षा की तारीख 21 अगस्त से 04 सितंबर 2024 है। 

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-08-02T165829.157
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

NTA ने यूजीसी नेट (UGC NET ) जून 2024 के लिए विषय-वार परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। 21 अगस्त से 4 सितंबर, 2024 तक आयोजित परीक्षाएं कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT ) मोड में 83 विषयों को कवर करेंगी। उम्मीदवार एनटीए वेबसाइट (NTA website ) पर विस्तृत कार्यक्रम देख सकते हैं और परीक्षा से कुछ दिन पहले प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट्स अधिक जानकारी के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

यहां पर चेक करिए परीक्षा से संबंधित जानकारी

उम्मीदवार एग्जाम सिटी से संबंधित अधिसूचना परीक्षा से दस दिन पहले एनटीए की वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in पर पा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, प्रवेश पत्र परीक्षा तारीख से कुछ दिन पहले डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी सहायता के लिए उम्मीदवार एनटीए से 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं।

पहले हुई परीक्षा की गई थी रद्द

इससे पहले यह परीक्षा 18 जून को पेन और पेपर फॉर्मेट में दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी।  पहली शिफ्ट का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक था, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शुरू होकर शाम 6:00 बजे तक थी।  अब 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच इस बार परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएगी।  दरअसल, इसी महीने की 18 तारीख को हुई यूजीसी नेट की परीक्षा पेपर लीक के संकेत मिलने के बाद शिक्षा मंत्रालय ने रद्द कर दी थी। 

11 लाख से अधिक छात्रों ने दी थी परीक्षा

यूजीसी नेट परीक्षा जून 2024 देश भर के 317 शहरों में 1205 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 11,21,225 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। 18 जून को आयोजित नेट की परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक थी।  एनटीए ने एक ही दिन में सभी 83 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की थी। 

NTA UGC NET June 2024 Examination: महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू: 20/04/2024

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 19/05/2024

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 20/05/2024

सुधार तिथि: 21-23 मई 2024

ऑनलाइन परीक्षा तिथि: 18 जून 2024 (रद्द)

नई परीक्षा तिथि: 21 अगस्त से 04 सितंबर 2024

NTA UGC NET June 2024 Examination: यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा पात्रता   

 

thesootr links

 द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

यूजीसी नेट 2024 यूजीसी नेट एग्जाम यूजीसी नेट जून 2024 ugc net 2024 यूजीसी नेट NTA ugc net