NHRC Internship दे रहा ह्यूमन राइट्स से जुड़ी रिसर्च में काम करने का मौका

NHRC 2025 ऑनलाइन शॉर्ट-टर्म इंटर्नशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसमें 2 हजार रुपए स्टाइपेंड मिलेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई 2025 है।

author-image
Kaushiki
एडिट
New Update
NHRC Internship 2025
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) भारत का एक वैधानिक सार्वजनिक निकाय (statutory public body) है, जिसे 12 अक्टूबर 1993 को स्थापित किया गया था।

यह आयोग मानवाधिकारों की सुरक्षा और प्रचार के लिए जिम्मेदार है, जो भारतीय संविधान और अंतरराष्ट्रीय समझौतों के तहत डिफाइंड हैं। 

NHRC का उद्देश्य जीवन, स्वतंत्रता, समानता और व्यक्ति की गरिमा के अधिकारों की रक्षा करना है। NHRC की वर्क एरिया में छात्रों को ह्यूमन राइट्स से जुड़ी रिसर्च और स्टडी के लिए एक स्टेज देने लिए यह इंटर्नशिप प्रोग्राम आयोजित किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें...EY Internship दे रहा टेक्नोलॉजी के फील्ड में करियर शुरू करने का मौका, ऐसे करें अप्लाई

💼 NHRC इंटर्नशिप के बारे में

NHRC 2025 में ऑनलाइन शॉर्ट-टर्म इंटर्नशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह इंटर्नशिप कार्यक्रम छात्रों को मानवाधिकार के क्षेत्र में कार्य करने और एक्सपीरियंस लेने का मौका देगा।

📅 इंटर्नशिप की समय

  • इंटर्नशिप पीरियड: 2 सप्ताह
  • स्टार्ट डेट: 13 मई 2025
  • एन्ड डेट: 23 मई 2025
  • वर्किंग टाइम: 10:00 AM से 5:30 PM (सोमवार से शुक्रवार)

📜 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

यह इंटर्नशिप प्रोग्राम इन छात्रों के लिए है:

  • 3rd ईयर और उससे आगे के छात्रों को एकीकृत 5 साल के PG कोर्स में
  • 3rd या अंतिम ईयर के ग्रेजुएशन कोर्स के छात्रों को
  • पोस्ट-ग्रेजुएट छात्र किसी भी सेमेस्टर/ईयर में
  • पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा छात्र किसी भी सेमेस्टर/ईयर में
  • रिसर्च स्कॉलर किसी भी स्ट्रीम में
  • नोट: आवेदन करने वाले छात्रों को कक्षा 12 और सभी बाद के कोर्सों में कम से कम 60% नंबर होना चाहिए।
  • इसके अतिरिक्त, आवेदक की आयु 1 अप्रैल 2025 तक 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें... ICRIER Internship: लॉ स्टूडेंट्स के लिए इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स पर काम करने का मौका

📄 डाक्यूमेंट्स 

आवेदन के साथ ये डाक्यूमेंट्स जमा करना है:

  • स्टेटमेंट ऑफ पर्पस (SoP): "NHRC ऑनलाइन शॉर्ट-टर्म इंटर्नशिप में शामिल होने के लिए स्टेटमेंट ऑफ पर्पस" पर 250 शब्दों का लेख।
  • मार्कशीट: कक्षा 12 से लेकर वर्तमान कोर्स तक की स्वयं प्रमाणित स्कैन कॉपी।
  • Letter of Recommendation: HOD/Dean/Principal से सिफारिश पत्र।

💰 स्टाइपेंड और लाभ

  • स्टाइपेंड: 2 हजार रुपए प्रति माह, जो क्वालिफाइंग परीक्षा के बाद बढ़कर 32 सौ रुपए हो जाएगा।
  • एयरफेयर ग्रांट: 15 सौ रुपए (लगभग 13 हजार रुपए )
  • सेटलिंग-इन अलाउंस: 1 हजार रुपए (लगभग 83 हजार रुपए)
  • रिएक्टिव सर्टिफिकेट: उपस्थिति, समयबद्धता, अनुशासन, और ऑनलाइन सत्रों में भागीदारी पर आधारित।

📄 डाक्यूमेंट्स रिक्वायर्ड

आवेदन के साथ ये डाक्यूमेंट्स जमा करना है:

  • स्टेटमेंट ऑफ पर्पस (SoP): "NHRC ऑनलाइन शॉर्ट-टर्म इंटर्नशिप में शामिल होने के लिए स्टेटमेंट ऑफ पर्पस" पर 250 शब्दों का लेख।
  • मार्कशीट: कक्षा 12 से लेकर वर्तमान कोर्स तक की स्वयं प्रमाणित स्कैन कॉपी।
  • Letter of Recommendation: HOD/Dean/Principal से सिफारिश पत्र।
  • बाकि की डिटेल यहां देखें 👇...

📅 आवेदन की अंतिम तिथि

आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई 2025 (शाम 6 बजे तक) है।

APPLY LINK

ये खबर भी पढ़ें...

Army Internship 2025 : आर्मी में होना है शामिल, तो इस इंटर्नशिप में आज ही करें आवेदन

NALSA Internship: कानून छात्रों को मिलेगा रियल वर्ल्ड लीगल एक्सपीरियंस सीखने का मौका

summer internship | internship opportunity | internship scheme | समर इंटर्नशिप | एजुकेशन न्यूज

NHRC एजुकेशन न्यूज internship internship scheme समर इंटर्नशिप summer internship internship opportunity