NHRC Summer Internship स्टूडेंट्स को दे रही ह्यूमन राइट्स के फील्ड में करियर बनाने का मौका

NHRC भारत सरकार द्वारा स्थापित एक स्वतंत्र संस्था है, जिसका उद्देश्य मानवाधिकारों की रक्षा और प्रचार-प्रसार करना है। NHRC लॉ स्टूडेंट्स को समर इंटर्नशिप का मौका दे रहा है।

author-image
Kaushiki
एडिट
New Update
NHRC Summer Internship
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) भारत सरकार के तहत एस्टाब्लिशड एक इंडिपेंडेंट, कोंस्टीटूशनल बॉडी है जिसका उद्देश्य ह्यूमन राइट्स की रक्षा करना और उनका प्रचार-प्रसार करना है।

इस आयोग की स्थापना 12 अक्टूबर 1993 को की गई थी। इसे Protection of Human Rights Act, 1993 के तहत एक लीगल बेसिस मिला। NHRC का एक मुख्य उद्देश्य ह्यूमन राइट्स के लिए जागरूकता फैलाना और शिक्षा देना है।

ये खबर भी पढ़ें...Google Internship 2025: गूगल दे रहा इंटर्नशिप का शानदार मौका, जल्दी करें अप्लाई

इंटर्नशिप प्रोग्राम की जानकारी

नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) के तहत आयोजित समर इंटर्नशिप प्रोग्राम 2025 का आयोजन 16 जून 2025 से 11 जुलाई 2025 तक किया जाएगा।

यह इंटर्नशिप उन छात्रों के लिए है जो मानवाधिकार के प्रति अपनी समझ को बेहतर करना चाहते हैं और इसे बढ़ावा देने के लिए काम करना चाहते हैं। इंटर्नशिप में शामिल होने के लिए भारत भर से योग्य छात्रों को आमंत्रित किया गया है।

आवेदन की अंतिम तिथि

आवेदन की अंतिम तिथि: 20 मई 2025
समर इंटर्नशिप की तिथि: 16 जून 2025 से 11 जुलाई 2025 तक

इंटर्नशिप के लाभ

इस इंटर्नशिप के कई लाभ हैं:

  • स्टाइपेंड: चयनित इंटर्न को 12 हजार रुपए प्रति माह का स्टाइपेंड मिलेगा।
  • जरूरी ट्रेवल अलाउंस: दिल्ली से बाहर के इंटर्न को दिल्ली आने-जाने के लिए जनरल सेकंड क्लास ट्रेन का किराया मिलेगा।
  • अवार्ड: ग्रुप रिसर्च प्रोजेक्ट में बेस्ट परफॉरमेंस करने वाले इंटर्न को 15 हजार रुपए 10 हजार रुपए और 5 हजार रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा, बुक रिव्यू में उच्च अंक प्राप्त करने वाले इंटर्न को पुस्तकें दी जाएंगी, जो 1 हजार रुपए तक की कीमत वाली होंगी।
  • सर्टिफिकेट: इंटर्न को उपस्थिति, अनुशासन और परियोजना रिपोर्ट की समय पर प्रस्तुति के आधार पर प्रमाणपत्र प्राप्त होगा।

ये खबर भी पढ़ें... ICRIER Internship: लॉ स्टूडेंट्स के लिए इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स पर काम करने का मौका

इंटर्नशिप की स्ट्रक्चर

समर इंटर्नशिप प्रोग्राम में 30 दिनों में लगभग 70-75 सत्र होंगे, जिनमें इन विषयों पर चर्चा की जाएगी:

  • क्लास सेशन: मानवाधिकार के मुद्दों पर चर्चा
  • एनएचआरसी अध्यक्ष और सदस्य से संवाद (Communication with NHRC Chairman and Member)
  • मानवाधिकार से संबंधित अनुसंधान परियोजना (Human rights related research project)
  • फिल्में और पुस्तक समीक्षा: चाइल्ड लेबर , ह्यूमन ट्रैफिकिंग, वृद्धों के अधिकार, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मुद्दों पर फिल्में और चर्चा
  • रीजनल टूर: पुलिस थाने, जेल, एनजीओ और संसद भवन जैसे स्थानों का दौरा

आवेदन की प्रक्रिया

इंटर्नशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया बहुत ही सरल है। इच्छुक उम्मीदवार निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं:

  • 10वीं, 12वीं और वर्तमान में चल रहे कोर्स के सभी वर्षों के अंक पत्र की प्रमाणित स्कैन की हुई प्रतियां।
  • Statement of Purpose (SOP)
  • सिफारिश पत्र (HOD/Dean/Principal से)
  • इंकी अनुपस्थिति में आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे।
  • आवेदन 20 मई 2025 तक ही स्वीकार किए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें... IIT Hyderabad Internship दे रही AI और कंप्यूटर विजन में स्किल बढ़ाने का मौका, ऐसे करें आवेदन

चयन प्रक्रिया

इंटर्न के चयन के लिए ये प्रक्रिया अपनाई जाएगी:

  • योग्यता की जांच: उम्मीदवारों को उनके शैक्षिक और व्यक्तिगत डेटा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  • ट्रायल और साक्षात्कार: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दिल्ली एनसीआर में एनएचआरसी के एक केंद्र पर ट्रायल और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
  • फाइनल चयन: चयनित उम्मीदवारों की सूची 15 दिनों के भीतर एनएचआरसी की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें... आपको भी बनाना है जर्नलिज्म में करियर, तो इस Journalism Internship में करें अप्लाई

internship opportunity | internship scheme | summer internship | LLB | Indian Youth 

internship इंटर्नशिप Indian Youth LLB internship scheme समर इंटर्नशिप summer internship internship opportunity