PhD Admission Through NET
NEW DELHI. UGC ( यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ) ने घोषणा की है कि NET के स्कोर से PhD में एडमिशन दिया जाएगा। ये 2024-25 सेशन से लागू होगा। फिलहाल PhD कोर्स में एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटीज अलग-अलग एडमिशन टेस्ट लेती थीं। अब नई व्यवस्था में उम्मीदवारों को एक से ज्यादा एग्जाम नहीं देने होंगे।
एक्सपर्ट कमेटी ने दिया था सुझाव
NEP 2020 के तहत ये फैसला लिया गया है। 13 मार्च को UGC की बैठक हुई थी, जिसमें एक एक्सपर्ट कमेटी ने ये सुझाव दिया था। UGC NET साल में 2 बार जून-दिसंबर में होती है। NET के स्कोर की मदद से कैंडिडेट्स जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्तियों के लिए एलिजिबिल हो जाते हैं।
NET क्लीयर करने वाले अब 3 कैटेगरी के लिए एलिजिबिल
- JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए एलिजिबिलिटी के साथ PhD एडमिशन
- सिर्फ असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए एलिजिबिलिटी के साथ PhD एडमिशन
- सिर्फ PhD एडमिशन के लिए एलिजिबिल
NET स्कोर एक साल तक वैलिड
PhD एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट बनाने में UGC NET स्कोर को 70 प्रतिशत और इंटरव्यू को 30 प्रतिशत वेटेज मिलेगा। PhD एडमिशन के लिए NET स्कोर एक साल तक वैलिड रहेगा।
UGC अध्यक्ष ने क्या कहा ?
UGC अध्यक्ष मामिडाला जगदीश कुमार ने कहा कि NTA अगले सप्ताह प्रोसेस शुरू करने की योजना बना रही है। उन्होंने X पर लिखा कि शैक्षणिक सत्र 2024-2025 से, सभी यूनिवर्सिटी और हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के स्थान पर PhD कोर्सेज में एडमिशन के लिए NET स्कोर का उपयोग कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़िए..
CUET UG रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ी, जानें कब तक भर सकते हैं फॉर्म
जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
UGC NET June 2024 का नोटिफिकेशन जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी हो सकता है।