New Delhi. विश्वविद्यालयों के स्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (CUET-UG ) में सवालों के गलत जवाब देने का मामला सामने आने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अब संशोधित प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी की है। इसमें गड़बड़ियों और छात्रों की ओर से दर्ज कराई गईं सारी शिकायतों को दुरुस्त करने का दावा भी किया है। सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपनी संशोधिन प्रोविजनल आंसर की चेक कर सकते हैं।
एनटीए ने जारी की रिवाइज्ड प्रोविजनल आंसर-की
छात्र अब संशोधित उत्तर कुंजी से अपने सवालों के सही उत्तरों की जांच कर सकेंगे। इससे पहले CUET-UG की ओर से 29 जून को जारी की गई प्रोविजनल उत्तर कुंजी में सवालों के गलत जवाब देने को लेकर एनटीए ने शनिवार(1 जुलाई) को अपनी गलती मानी थी। इसके पीछे टाइपिंग और तकनीकी त्रुटियों को वजह बताया था।
ये खबर भी पढ़िए..
- सीए परिषद का कार्यकाल अब तीन नहीं चार साल होगा, चार्टर्ड अकाउंटेंट लगातार दो बार ही लड़ सकेंगे चुनाव
छात्रों को दी गई राहत
इस बीच सवालों के गलत जवाब को चैलेंज करने पर प्रति सवाल लिए जाने वाले दो सौ रुपए की फीस से भी छात्रों को राहत दी गई थी। कहा गया था कि जिन सवालों के उत्तर गलत हैं, उनकी शिकायतें वह ई-मेल के जरिए बगैर कोई फीस चुकाए भी कर सकते हैं।
जल्द जारी होगी अंतिम आंसर-की
NTA की मानें तो जल्द ही वह CUET-UG की अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी करेगा। CUET-UG में सवालों के गलत जवाब देने की जानकारी तब मिली थी जब एनटीए ने प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी की थी। इसमें NTA ने कई सवालों के ऐसे विकल्पों को सही बताया था, जो सीधे तौर पर गलत थे। एक-एक पेपर में ऐसे गलत जवाबों की संख्या 10 से 15 तक थी।