नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( National Testing Agency ) ने यूजीसी नेट ( ugc net ) जून परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की ( Provisional answer key ) जारी कर दी है। ये आंसर-की 27 अगस्त से लेकर 5 सितंबर 2024 के बीच हुई परीक्षा के लिए रिलीज की गई है। कैंडिडेट्स इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.ugcnet.nta.ac.in. पर जाकर आंसर- की देख सकते हैं।
- गर्भकाल …
- मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
- कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
- आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
- इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सभी कैंडिडेट्स को अपने डिटेल जैसे एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालने होगा। इसके बाद आप यूजीसी नेट आंसर-की डाउनलोड ( UGC NET Answer Key Download ) कर सकते हैं।
इस डेट तक कर सकते है आपत्ति दर्ज
यूजीसी नेट की जारी आंसर-की प्रोविजनल है, जिस पर कैंडिडेट्स आपत्ति कर सकते हैं। इसके लिए सभी कैंडिडेट के पास 13 सितंबर तक का समय होगा। कल यानी 13 सितंबर को रात 11.50 बजे तक आंसर-की को चैलेंज किया जा सकता है।
कितना लगेगा शुल्क
आपको बता दें कि आंसर-की को चैज करने के लिए कैंडिडेट्स को प्रति सवाल के हिसाब से शुल्क देना होगा। इसके लिए कैंडिडेट्स को प्रति सवाल 200 रुपए फीस देना होगा। ये फीस नॉन-रिफंडेबल है और केवल ऑनलाइन पे की जा सकती है। इसके बाद फाइनल आंसर-की रिलीज की जाएगी।
CSIR यूजीसी नेट आंसर-की
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ज्वाइंट सेंट्रल साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ( Joint Central Scientific and Industrial Research ) यूजीसी नेट परीक्षा की फाइनल आंसर-की भी रिलीज कर दी है। कैंडिडेट्स जो परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट www.csirnet.nta.ac.in. पर जाकर फाइनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे करें डाउनलोड
- दोनों ही एग्जाम की आंसर-की चेक करने के लिए आपको संबंधित वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां होमपेज पर एक की प्रोविजनल आंसर-की का लिंक और एक की फाइनल आंसर-की का लिंक दिया होगा।
- इस पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा। इस पीडीएफ फाइल में आप आंसर-की देख सकते हैं।
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें