MP: 18 महीने बाद छोटे बच्चों का स्कूल, 20 Sep से 1-5 कक्षाएं 50% क्षमता के साथ लगेंगी

author-image
एडिट
New Update
MP: 18 महीने बाद छोटे बच्चों का स्कूल, 20 Sep से 1-5 कक्षाएं 50% क्षमता के साथ लगेंगी

भोपाल. 14 सितंबर को स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 18 महीने से बंद प्राइमरी स्कूलों (Primary school Reopen) को खोलने का निर्णय लिया है। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि प्रदेश में 20 सितंबर से पहली से लेकर 5 वीं तक के स्कूल दोबारा खोले जा रहे हैं। 50 फीसदी क्षमता के साथ इन क्लासेस को शुरू किया जाएगा। साथ ही विभाग ने साथ ही विभाग ने प्रदेश के सभी आवासीय विद्यालय खोलने का भी फैसला लिया है।

20 सितंबर से शुरू होगी पढ़ाई

1. 1 से 5वीं तक की कक्षाएं लगेंगी, छात्रों की उपस्थिति 50% रहेगी।
2. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।
3. 8वीं, 10वीं और 12वीं के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों के छात्रावास होंगे संचालित।
4. 11 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भी छात्रावास की सुविधा, 50% होगी क्षमता।

विभाग ने जारी की गाइडलाइन

1. जिला अंतर्गत संचालित स्कूलों/छात्रावासों/आवासीय विद्यालयों को खोले जाने के प्रस्ताव पर जिला आपदा प्रबंधन समिति की सहमति ली जाएगी।
2. पेरेंट्स की परमिशन (Parents permission) के बाद ही स्टूडेंट्स स्कूल/छात्रावास में उपस्थित हो सकेंगे।
3. स्कूलों में भारत सरकार/राज्य सरकार से समय-समय पर जारी एस.ओ.पी.एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।
4. वैक्सीनेशन (Vaccination), ऑनलाइन क्लासेस (online classes)/डिजिटल माध्यम से पढ़ाई आदि की शर्ते पहले के जैसे ही लागू रहेंगी।

सीएम के निर्देश के बाद फैसला

स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह ने बताया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM shivraj) के निर्देश और प्रदेश में कोरोना (Corona) की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है। कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूल (School) और छात्रावास खोले जाएंगे। लेकिन छात्रावास में उनकी कुल क्षमता के 50% से अधिक विद्यार्थी उपस्थित नहीं होंगे। विद्यालय और छात्रावास में अभिभावकों की सहमति से ही विद्यार्थी उपस्थित हो सकेंगे।

mp primary school पहली से लेकर 5 वीं तक के स्कूल स्कूल रीओपन MP School School Education Education Department The Sootr स्कूल खुलेंगे प्राइमरी स्कूल school reopen