देश दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी की रैंकिंग करने वाली QS Asia University ने रैंकिंग की सूची जारी की है। इस सूची में आईआईटी दिल्ली ने आईआईटी बॉम्बे को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है। आपको बता दें कि एशिया में टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में आईआईटी दिल्ली 44वें स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, आईआईटी बॉम्बे 48वें पायदान पर रहा। आइए आपको बताते हैं बाकी यूनिवर्सिटी की रैंकिग।
इतने संस्थानों ने बनाई जगह
आपको बता दें कि एशिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटी की सूची में इन दोनों के अलावा आईआईटी मद्रास, आईआईटी खड़गपुर, भारतीय विज्ञान संस्थान और आईआईटी कानपुर ने भी जगह बनाई है। आईआईटी मद्रास 56वें, आईआईटी खड़गपुर 60वें, भारतीय विज्ञान संस्थान 62वें और आईआईटी कानपुर 67वें पायदान पर रहा। भारत और पाकिस्तान को मिलाकर बनाए जाने वाले दक्षिण एशिया की श्रेणी में दोनों देशों के कुल 308 विश्वविद्यालय में आईआईटी दिल्ली ( IIT Delhi ) ने शीर्ष पद पर अपनी जगह बनाई है।
टॉप-100 में शामिल 6 भारतीय विश्वविद्यालय
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटीडी) - रैंक 44
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (आईआईटीबी) - रैंक 48
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IITM) - रैंक 56
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (IIT-KGP) - रैंक 60
- भारतीय विज्ञान संस्थान - रैंक 62
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IITK) - रैंक 67
कैसे तैयार होती है रैंकिंग
जानकारी के मुताबिक क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग कई मापदंडों पर प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाती है। इसमें सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय संकाय, पीएचडी वाले कर्मचारी, संकाय छात्र अनुपात, इनबाउंड एक्सचेंज, अंतरराष्ट्रीय छात्र, आउटबाउंड एक्सचेंज, प्रति संकाय पेपर, अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान नेटवर्क, शैक्षणिक प्रतिष्ठा, प्रति पेपर उद्धरण और नियुक्ति प्रतिष्ठा जैसे मानदंड शामिल हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक