/sootr/media/post_banners/faf6b19c66031af5b35008d2e60f745ebf1c894a780d4dae0bf573620cb4ef43.png)
RRB एनटीपीसी 2021 एग्जाम दे चुके कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर है। दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड ने एग्जामिनेशन फीस रिफंड की जानकारी अपने ऑफिशियल नोटिफिकेशन से दी है । उम्मीदवार जो 28 दिसंबर 2020 से 31जुलाई 2021 तक सात चरणों में आयोजित किए गए पहले चरण के कंप्यूटर टेस्ट (CBT -1) में उपस्थित हुए थे, वे लागू बैंकिंग / सेवा शुल्क की कटौती के बाद अपना परीक्षा शुल्क का रिफंड (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पूर्वएसएम / पीडब्ल्यूबीडी / महिला / अल्पसंख्यक / ईबीसी / ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये और अन्य के लिए 400 रुपये) पाने के हकदार हैं ।
परीक्षा शुल्क के रिफंड के लिए आज से करें आवेदन
रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगिरी (NTPC) परीक्षा 2021 के लिए निर्धारित फीस वापसी हेतु आवेदन की प्रक्रिया 11 अगस्त 2021 यानी आज से शुरू कर दी है।आरआरबी (RRB ) ने रिफंड के लिए वेबसाइट पर लिंक भी एक्टिव कर दिया है । ऍप्लिकैंट्स इस लिंक के जरिए परीक्षा शुल्क रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं । फीस रिफंड के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 अगस्त 2021 है ।
ये देनी होंगी डिटेल्स
उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क रिफंड के लिए अपने अकाउंट की डिटेल्स और IFSC कोड देना होगा । गौरतलब है कि जिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड मिला है, लेकिन वे परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हुए हैं, वे रिफंड के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं ।
बैंक डिटेल्स कैसे जमा करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा शुल्क के रिफंड के लिए दी गई अपनी डिटेल्स जैसे बैंक खाता संख्या, नाम और IFSC कोड को सबमिट करने से पहले एक बार क्रॉस चेक जरूर कर लें । क्योंकि बैंक अकाउंट डिटेल्स एक बार सबमिट किए जाने के बाद उसमें एडिट नहीं किया जा सकता है । अगर कोई कैंडिडेट बैंक अकाउंट डिटेल्स सबमिट करने में असफल रहता है तो उसे रिफंड नहीं किया जाएगा ।