NCET 2024 Registration
NEW DELHI. NTA ( नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ) के नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। जो भी योग्य कैंडिडेट्स आवेदन करना चाहते हैं, वे ncet.samarth.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
आवेदन की आखिरी तारीख
नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रजिस्ट्रेशन की विंडो 30 अप्रैल 2024 को रात 11:30 बजे बंद हो जाएगी। वहीं क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट-बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से परीक्षा शुल्क के सफल लेनदेन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल (रात 11:50 बजे तक) है। आवेदन पत्र सुधार विंडो 2 मई को खुलेगी और 4 मई को बंद होगी।
NCET के जरिए यहां मिलेगा एडमिशन
NCET से IIT, NIT, RIE और सरकारी कॉलेजों सहित चुनिंदा केंद्रीय/राज्य विश्वविद्यालयों में 4 साल के ITEP कोर्स में एडमिशन मिलेगा।
कब होगी परीक्षा
NCET परीक्षा के लिए शहरों की लिस्ट मई के आखिरी में जारी की जाएगी। 12 जून को परीक्षा होगी। NTA का कहना है कि एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 3 दिन पहले जारी किए जाएंगे।
ये खबर भी पढ़िए..
CUET PG-2024 का रिजल्ट जारी, 190 यूनिवर्सिटीज में ले सकेंगे एडमिशन
13 भाषाओं में होगी परीक्षा
NCET परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, उर्दू और तेलुगु में परीक्षा होगी। पात्रता, परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ncet.samarth.ac.in और nta.ac.in पर जा सकते हैं।