भोपाल. मध्यप्रदेश के इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए राहत की खबर है। प्रदेश के उज्जैन और रीवा शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के 4 कोर्स को नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडेशन (NBA) दिल्ली से एक्रिडेशन मिला है। यानी अब इन संस्थानों के कोर्स को राष्ट्रीय स्तर का माना जाएगा। NBA ने उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेजों (Ujjain Engineering collage) के मैकेनिकल कोर्स और रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज (Riwa Engineering collage) के तीन कोर्स सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियर और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को 2022-23 के लिए एक्रिडेशन दिया है।
IIT और NIT के समकक्ष होंगे कोर्स
NBA की 8 सदस्यीय टीम ने इन महाविद्यालयों की ऑफलाइन और ऑनलाइन विजिट किया था। इस विजिट में साधनों, प्रयोगशालाओं, प्राध्यापकों की गुणवत्ता, पूर्व और वर्तमान छात्रों के फीडबैक की जांच की गई। जिसके बाद NBA ने इन संस्थानों के कोर्स को एक्रिडेशन दिया है। अब इन संस्थानों के कोर्स भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) और NIT के समकक्ष होंगे। इससे यहां के छात्रों को रोजगार के लिए बेहतर उपलब्ध होंगे।