आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस जारी, जानें कब होंगे पेपर

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने हाल ही में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के प्रारंभिक परीक्षा 2024 का सिलेबस जारी कर दिया है। इसी के साथ आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ( marking scheme ) और परीक्षा पैटर्न भी जारी कर दिया है।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
RAS Prelims Syllabus 2024
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने हाल ही में राजस्थान प्रशासनिक सेवा ( RPSC RAS 2024 ) प्रारंभिक परीक्षा 2024 का सिलेबस जारी कर दिया है। बता दें कि ये परीक्षा 2 फरवरी, 2025 में आयोजित की जाएगी। इसी के साथ आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in.पर अंकन योजना ( marking scheme )  और परीक्षा पैटर्न भी जारी किया है। 

कब से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आरएएस प्रारंभिक 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया  ( Registration Process ) कल यानी 19 सितंबर से शुरू की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि भर्ती प्रक्रिया का उद्देश्य 346 राज्य सेवा पदों और 387 अधीनस्थों सहित कुल 733 रिक्तियों को भरना है। 

क्या होगा परीक्षा पैटर्न

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी ( CCE ) प्रारंभिक परीक्षा 2024 में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान विषय पर एक पेपर होगा। जानकारी के मुताबिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (  objective type )  की होने वाली है।ये परीक्षा अधिकतम 200 अंकों की होगी। प्रारंभिक परीक्षा की अवधि तीन घंटे होगी और प्रश्नपत्र में 150 प्रश्न होंगे।  अंकन योजना के अनुसार, नकारात्मक अंकन होगा और गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे।

जानें सिलेबस

  • राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परंपरा और विरासत 
  • भारतीय इतिहास 
  • विश्व और भारत का भूगोल 
  • राजस्थान का भूगोल ( Geography of Rajasthan  )
  • भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था और शासन 
  • राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था 
  • आर्थिक अवधारणाएँ और भारतीय अर्थव्यवस्था 
  • राजस्थान की अर्थव्यवस्था 
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी 
  • तर्क और मानसिक क्षमता
  • सामयिकी

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC RAS 2024 RAS Pre 2024 Exam Syllabus राजस्थान प्रशासनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस RPSC RAS Prelims 2024 Syllabus राजस्थान लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षा