आरआरबी की इन भर्ती परीक्षाओं की बदली डेट, जानें कब होंगे पेपर
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ओर से अपनी परीक्षाओं को लेकर नया कार्यक्रम जारी हुआ है, जिसके अनुसार आरआरबी जेई, आरआरबी आरपीएफ एसआई और टेक्नीशियन स्टाफ जैसे पदों पर भर्ती परीक्षाओं की डेट बदल गई है।
रेलवे भर्ती बोर्ड यानी आरआरबी की ओर से कई भर्ती परीक्षाओं की डेट्स को लेकर बदलाव किए गए हैं। दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड ( आरआरबी ) की ओर से अपनी परीक्षाओं को लेकर नया कार्यक्रम जारी हुआ है, जिसके अनुसार आरआरबी जेई, आरआरबी आरपीएफ एसआई और टेक्नीशियन स्टाफ जैसे पदों पर भर्ती परीक्षाओं की डेट बदल दी गई है।
टेक्नीशियन पदों के लिए परीक्षा पहले 16 से 26 दिसंबर के बीच होनी थी, लेकिन अब यह 18 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। इसी के साथ जेई और अन्य पदों ( विज्ञापन संख्या 03/2024 ) के लिए परीक्षा की तारीखों में भी बदलाव किया गया है। यह परीक्षा अब 13 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी। इसके अलावा पहले आरपीएफ भर्ती परीक्षा 2 से 5 दिसंबर के बीच होनी थी। अब यह परीक्षा 2 दिसंबर से शुरू होकर 12 दिसंबर 2024 तक चलेगी।