CBSE ने शुरू की Single Girl Child Scholarship 2025 के लिए आवेदन, 70% मार्क्स वाली छात्राओं को हर महीने मिलेंगे 500 रुपए

CBSE ने इकलौती बेटी स्कॉलरशिप स्कीम 2025 के लिए आवेदन शुरू कर दिया है, जिसके तहत 11वीं और 12वीं की योग्य छात्राओं को ₹500 प्रति माह की सहायता मिलेगी, बशर्ते उन्होंने 10वीं में कम से कम 70% अंक हासिल किए हों और आवेदन की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2025 है।

author-image
Kaushiki
New Update
Single Girl Child Scholarship 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Single Girl Child Scholarship 2025: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने साल 2025 के लिए अपनी सबसे खास स्कीम, सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप स्कीम के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है।

यह पहल उन स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ा सहारा है जो अपने पेरेंट्स की इकलौती संतान हैं और पढ़ाई में लगातार अच्छा परफॉर्म कर रही हैं। यह स्कॉलरशिप एक तरह का इंसेंटिव है ताकि क्लास 11वीं और 12वीं में बेटियों की पढ़ाई पैसों की कमी के कारण बीच में न रुके। CBSE का यह कदम 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' जैसे अभियानों को मजबूत करता है और देश में जेंडर इक्वलिटी का संदेश देता है।

कितनी मिलेगी फाइनेंसियल असिस्टेंस

इस स्कीम के तहत चुनी गई योग्य छात्राओं को दो साल तक (क्लास 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के दौरान) फाइनेंसियल असिस्टेंस दी जाएगी:

  • हर महीने (Per Month): ₹500/-

  • कुल अवधि (Total Duration): अधिकतम 24 महीने (दो साल)

  • खास बात यह है कि इस स्कॉलरशिप के साथ-साथ छात्राएं अपने स्कूल या किसी और इंस्टिट्यूट से मिलने वाली दूसरी कन्सेशनस या स्कॉलरशिप भी ले सकती हैं।

आवेदन के लिए एलिजिबिलिटी और कंडीशंस 

CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025 का फायदा लेने के लिए बोर्ड ने कुछ स्पेसिफिक और जरूरी शर्तें तय की हैं। (Big decision of CBSE) इस बार मार्क्स और फीस की शर्तों में थोड़ा बदलाव किया गया है, इसलिए ध्यान से चेक करें:

इकलौती संतान और नागरिकता (Single Child and Citizenship)

  • सिंगल चाइल्ड: छात्रा अपने माता-पिता की इकलौती संतान होनी चाहिए। यानी, उसका कोई सगा भाई या बहन नहीं होना चाहिए।

  • नागरिकता: छात्रा का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।

  • एनआरआई (NRI): नॉन-रेजिडेंट इंडियन (NRI) छात्राएं भी पात्र हैं, बशर्ते वे नीचे दी गई फीस की शर्त पूरी करती हों।

पढ़ाई और मार्क्स की शर्तें (Academic and Marks Conditions)

  • 10वीं मार्क्स: छात्रा ने CBSE क्लास 10वीं बोर्ड एग्जाम में कम से कम 70% अंक या 7.2 सीजीपीए (CGPA) हासिल किए हों। (पुरानी शर्त 60% की थी, जिसे बढ़ा दिया गया है)।

  • करंट क्लास: छात्रा अभी क्लास 11वीं या क्लास 12वीं में CBSE से एफिलिएटेड स्कूल में पढ़ रही हो।

  • निरंतरता (Continuity): छात्रा को 11वीं और 12वीं की पढ़ाई बिना किसी ब्रेक के जारी रखनी होगी।

  • उपस्थिति (Attendance): छात्रा का गुड कंडक्ट और स्कूल में रेगुलर अटेंडेंस भी जरूरी है।

ये खबर भी पढ़ें...  AICTE Internship छात्रों को दे रहा टॉप 6 हाई-पेइंग वर्चुअल इंटर्नशिप्स, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

इनकम और फीस की शर्तें (Income and Fee Conditions)

कैटेगरी (Category)अधिकतम मासिक ट्यूशन फीस (Tuition Fees per month)अधिकतम वार्षिक पारिवारिक आय (Annual Family Income)
भारतीय छात्राएं (11वीं/12वीं)3,000 रुपए8 लाख रुपए
NRI छात्राएं (11वीं/12वीं)6,000 रुपएकोई सीमा नहीं (NRI के लिए अलग नियम)

नोट: 10वीं तक ट्यूशन फीस की सीमा ₹2,500 रुपए प्रति माह थी, जिसे 11वीं और 12वीं के लिए बढ़ाकर ₹3,000 रुपए प्रति माह किया गया है।

एप्लीकेशन प्रोसेस 2025 और डाक्यूमेंट्स

सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना बहुत आसान है, लेकिन यह पूरी तरह से ऑनलाइन ही करना होगा।

दो कैटेगरी में आवेदन

  • स्कॉलरशिप 2025 (Fresh Application): उन छात्राओं के लिए जो 2025 में 10वीं पास करके अब क्लास 11वीं में पढ़ रही हैं।

  • रीन्यूअल 2024: उन छात्राओं के लिए जिन्होंने पिछले साल (2024 में) यह स्कॉलरशिप ली थी और अब इसे क्लास 12वीं के लिए जारी रखना चाहती हैं। (रीन्यूअल के लिए 11वीं में 70% या उससे ज्यादा मार्क्स लाना जरूरी है)।

ये खबर भी पढ़ें...Microsoft Internship 2025 ग्रेजुएट्स को दे रहा सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का मौका, करें अप्लाई

ऑनलाइन आवेदन के कुछ स्टेप्स

  • वेबसाइट: CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं और ‘Main Website’ लिंक पर क्लिक करें।

  • लिंक: Single Girl Child Scholarship 2025 का नोटिस और एप्लीकेशन लिंक खोजें।

  • फॉर्म भरें: ऑनलाइन फॉर्म में अपनी सभी डिटेल्स (पर्सनल, एजुकेशनल और बैंक डिटेल्स) सही-सही भरें।

ये डाक्यूमेंट्स अपलोड करें:

  • आय का हलफनामा (Income Affidavit): अभिभावकों को नोटरीकृत स्टाम्प पेपर (Notarized Stamp Paper) पर अपनी एनुअल इनकम का एफिडेविट (₹8 लाख से कम) अपलोड करना होगा।

  • सिंगल गर्ल चाइल्ड एफिडेविट (Single Girl Child Affidavit): यह शपथ पत्र कि छात्रा इकलौती संतान है, नोटरी से अटेस्टेड होना चाहिए।

  • 10वीं की मार्कशीट और फीस स्लिप (Fee Slip)।

  • स्कूल वेरिफिकेशन: सबसे जरूरी बात। एक बार जब आप फॉर्म सबमिट कर दें, तो जिस स्कूल में आप पढ़ रहे हैं, वह आपके आवेदन को वेरीफाई करेगा। अगर स्कूल वेरिफिकेशन नहीं करता है, तो आवेदन मान्य नहीं होगा।

  • आखिरी तारीख: आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर 2025 है।

  • याद रखें: आवेदन अधूरा रहने या स्कूल द्वारा वेरिफिकेशन न होने पर स्कॉलरशिप नहीं मिलेगी। इसलिए, समय रहते आवेदन करें और स्कूल से संपर्क करके वेरिफिकेशन करवा लें।

CBSE Single Girl Child Scholarship 2025 नोटिफिकेशन की डायरेक्ट लिंक के लिए यहां क्लिक करें

ये खबर भी पढ़ें...

टाटा ग्रुप ने लॉन्च की फ्री ऑनलाइन Tata Internship, अब घर बैठे सीखें इंडस्ट्री के स्किल्स

MMVY Scholarship: MP सरकार की इस योजना से आपका करियर बनेगा स्ट्रॉन्ग, यहां से लें पूरी डिटेल

सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप स्कॉलरशिप scholarship CBSE Single Girl Child Scholarship Big decision of CBSE cbse
Advertisment