आर्किटेक्चर मे बनाएं शानदार करियर, Mohan T Scholarship देगा पूरी फीस, जल्द करें आवेदन

 ब्लू स्टार फाउंडेशन ने मोहन टी स्कॉलरशिप देने का एलान किया है । ब्लू स्टार फाउंडेशन ने मैधावी छात्रों को पढ़ाई करने के लिए स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है।

author-image
Manya Jain
New Update
mohan t scholarship
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ब्लू स्टार फाउंडेशन ने मोहन टी स्कॉलरशिप के जरिए इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर के छात्रों के लिए एक बेहतरीन मौका दिया है। 

यह स्कॉलरशिप उन छात्रों की मदद करने के लिए है, जो वित्तीय समस्याओं के कारण अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पा रहे हैं।

अगर आप भी अपनी पढ़ाई में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो इस स्कॉलरशिप का फायदा उठा सकते हैं। इस स्कॉलरशिप के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

🎯 एलिजिबिलिटी

इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर डिग्री छात्रों के लिए:  फर्स्ट और सेकेंड ईयर के छात्र जो इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग,आईटी, कंप्यूटर साइंस (सीएस), में रेगुलर छात्र होना चाहिए।

साथ ही अच्छा अकादमिक ट्रैक रिकॉर्ड होना चाहिए।

न्यूनतम अंक: फर्स्ट साल के छात्रों के लिए: क्लास  10 और क्लास 12 में 80% अंक।

सेकेंड ईयर के छात्रों के लिए: क्लास 12 में 80% अंक और फर्स्ट ईयर में 75% अंक।

लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्साहन, 50% महिला प्रतिनिधित्व का लक्ष्य।

ब्लू स्टार फाउंडेशन द्वारा अनुमोदित निर्दिष्ट कॉलेजों में नामांकित छात्र ही आवेदन करने के पात्र होंगे।

आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों से ₹6 लाख से कम होनी चाहिए (पश्चिमी क्षेत्र के कॉलेजों को छोड़कर, जहां आवश्यकता पड़ने पर इसे ₹10 लाख तक बढ़ाया जा सकता है)।

डिप्लोमा छात्रों के लिए: फर्स्ट और सेकेंड ईयर के छात्र जो आर्किटेक्चर या इंजीनियरिंग (मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग को छोड़कर) में डिप्लोमा कार्यक्रम में नामांकित हैं। साथ ही अच्छा अकादमिक ट्रैक रिकॉर्ड होना चाहिए।

न्यूनतम अंक: सेकेंड ईयर के छात्रों के लिए: क्लास 10 या क्लास 12 में 70% अंक और फर्स्ट ईयर में 75% अंक ।

ये भी पढ़ें... National Scholarship Portal पर अब स्कॉलरशिप के लिए OTR जरूरी, जानें पूरी प्रोसेस

💰 बेनेफिट्स  

डिग्री लेने वाले छात्रों को इस स्कॉलरशिप के तहत 1 लाख रुपए तक की साल में मदद राशि दिए जाते हैं। 

डिप्लोमा कर रहे छात्रों को 40 हजार रुपए साल में दिए जाएंगे। 

ये भी पढ़ें... AMP Scholarship के तहत इस वर्ग को छात्रों को मिलती है 10 हजार तक की स्कॉलरशिप, करें आवेदन

🗓️ इम्पोर्टेन्ट डेट

आवेदन की लास्ट डेट: 15 जुलाई 2025

📝 आवेदन प्रक्रिया

  • स्कॉलरशिप के लिए आवेदन लिए सबसे पहले इसके Apply Now पोर्टल के पर जाएं।
  • लास्ट डेट के पहले अपनी जानकारी और जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे एजुकेशनल सर्टिफिकेट, इमकम सर्टिफिकेट और कॉलेज नामांकन प्रमाण को अपलोड करें।
  • इसके साथ ही कॉलेज की सूची स्कॉलरशिप प्रोवाइडर द्वारा न्यू अपडेट के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर रेगुलर रूप से जांच करते रहें।
  • यह स्कॉलरशिप उन सभी छात्रों के लिए एक शानदार अवसर है,  जो फाइनेंसली परेशानी के कारण एजुकेशन आगे कैरी आन नहीं कर पाते हैं।
  • ब्लू स्टार फाउंडेशन का यह प्रयास शिक्षा के फील्ड में सकारात्मक बदलाव ला रहा है।
  • स्टूडेंट्स इस स्कॉलरशिप से जुड़ी सारी अपडेट नीचे दिए गए इस लिंक के जरिए ले सकते हैं।

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

scholarhttps://www.buddy4study.com/page/mohan-t-advani-centennial-scholarship-programme#scholarshipshttps://www.buddy4study.com/page/mohan-t-advani-centennial-scholarship-programme#scholarshipsship | education | Education news | एजुकेशन न्यूज | एजुकेशन न्यूज अपडेट 

scholarship स्कॉलरशिप Education news एजुकेशन न्यूज education एजुकेशन एजुकेशन न्यूज अपडेट