/sootr/media/media_files/2025/09/07/muskaan-scholarship-program-2-2025-09-07-13-48-39.jpg)
National Scholarship:आज के दौर में शिक्षा बहुत जरूरी है लेकिन कई बार आर्थिक तंगी के चलते बच्चों को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ जाती है। इसी समस्या को देखते हुए, वाल्वोलिन कमिंस प्राइवेट लिमिटेड ने मुस्कान स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2.0 शुरू किया है।
यह एक ऐसी पहल है जो खास तौर पर कमर्शियल ड्राइवर्स, मैकेनिकों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के बच्चों को उनकी शिक्षा जारी रखने में मदद करती है। इस प्रोग्राम के तहत कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को 12 हजार तक की आर्थिक सहायता और मेंटरशिप सपोर्ट दिया जाएगा।
यह प्रोग्राम भारत के साउथर्न, ईस्टर्न और नार्थ-ईस्टर्न स्टेट्स के छात्रों के लिए है। यह स्कॉलरशिप सिर्फ पैसों के बारे में नहीं बल्कि यह छात्रों को सही गाइडेंस देकर उन्हें कॉन्फिडेंस और सेल्फ-बिलीफ से भरने का भी काम करती है। आइए इस स्कॉलरशिप के बारे में जानें...
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
अप्लाई करते समय कुछ डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। इन्हें तैयार रखना बहुत जरूरी है।
- आधार कार्ड।
- फीस रसीद, एडमिशन लेटर, स्कूल आईडी कार्ड या बोनाफाइड सर्टिफिकेट।
- ओरिजिनल मार्कशीट जिस पर स्कूल के प्रिंसिपल के हस्ताक्षर और स्टैम्प हो।
माता-पिता के प्रोफेशन का सबूत (कोई एक):
- कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस (ड्राइवरों के लिए)।
- श्रमिक कार्ड।
- एम्प्लॉयर से कंफर्मेशन या एक सेल्फ-डिक्लेरेशन लेटर जिस पर किसी अधिकारी द्वारा अटेस्ट किया गया हो।
फैमिली इनकम प्रूफ:
- ग्राम पंचायत/वार्ड काउंसलर/सरपंच द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण पत्र।
- SDM/DM/CO/तहसीलदार द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण पत्र।
- पिछले तीन महीने की सैलरी स्लिप या इनकम टैक्स रिटर्न (ITR)।
- छात्र का बैंक अकाउंट डिटेल।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
अगर कोई छात्र या उसका परिवार इंस्टिट्यूट की फीस जमा नहीं कर पा रहा है, तो वे इंस्टिट्यूट से एक फीस लेटर जमा कर सकते हैं जिससे उन्हें स्कॉलरशिप की राशि एडवांस में मिल सकेगी। हालांकि, बाद में उन्हें रसीद ऑनलाइन ट्रैकिंग सिस्टम में जमा करनी होगी।
ये खबर भी पढ़ें...मास्टर्स की पढ़ाई के लिए World Bank Scholarship दे रहा सुनहरा मौका, 30 सितंबर तक करें आवेदन
कौन कर सकता है अप्लाई
यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम उन छात्रों के लिए है जो कुछ खास शर्तों को पूरा करते हैं। अगर आप या आपके जानने वाले इन शर्तों को पूरा करते हैं, तो आप अप्लाई कर सकते हैं।
- कक्षा: छात्र कक्षा 9 से 12 में पढ़ रहे हों।
- राज्य: वे भारत के साउथर्न, ईस्टर्न और नार्थ -ईस्टर्न स्टेट्स (असम, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा, बिहार, पुडुचेरी, छत्तीसगढ़, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, मेघालय, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल) से हों।
फैमिली बैकग्राउंड:
- कमर्शियल ड्राइवर्स (LMV/HMV) के बच्चे।
- मैकेनिकों के बच्चे।
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के छात्र।
- पिछली कक्षा में अंक: पिछली कक्षा में 60% से ज्यादा अंक होना ज़रूरी है।
- फैमिली इनकम: EWS छात्रों के लिए, परिवार की कुल वार्षिक आय 8 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
यह ध्यान रखें कि वाल्वोलिन कमिंस प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) और उसके पार्टनर संगठनों के कर्मचारियों के बच्चे इस स्कॉलरशिप (भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप) के लिए योग्य नहीं हैं।
क्या-क्या फायदे मिलेंगे
मुस्कान स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2.0 के तहत छात्रों को कई फायदे मिलेंगे।
- 12 हजार रुपए तक की स्कॉलरशिप: छात्रों (छात्रों को मिल रहा स्कॉलरशिप) को उनकी पढ़ाई के खर्चों जैसे ट्यूशन फीस, किताबें, यूनिफॉर्म और स्टेशनरी के लिए 12 हजार रुपए तक की आर्थिक मदद मिलेगी।
- मेंटरशिप सपोर्ट: चुने गए छात्रों को मेंटरशिप भी मिलेगी। इस सपोर्ट के जरिए उन्हें अपनी चुनौतियों को पार करने, लक्ष्य तय करने और एकेडमिक फॉर्म से बेहतरीन प्रदर्शन करने में मदद की जाएगी। रोड सेफ्टी पर भी खास सेशन होंगे।
- यह स्कॉलरशिप हर साल दी जाएगी और इसे अगले साल के लिए जारी रखना कंपनी के निर्णय पर निर्भर करेगा।
ये खबर भी पढ़ें...इकनोमिक बर्डन को कम करने के लिए ONGC Scholarship इन स्टूडेंट्स को दे रहा स्कॉलरशिप, ऐसे करें अप्लाई
अप्लाई कैसे करें
अप्लाई करने की प्रक्रिया बहुत आसान है।
- वेबसाइट पर इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम की जानकारी पढ़ें और 'Apply Now' बटन पर क्लिक करें।
- अपनी रजिस्टर्ड आईडी पर लॉगिन करें। अगर आप नए हैं, तो ईमेल, मोबाइल नंबर या जीमेल अकाउंट से साइन अप करें।
- आप सीधे 'Muskaan Scholarship Program 2.0 (2025-26)' के एप्लीकेशन फॉर्म पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।
- 'Start Application' बटन पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
- सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- 'Terms and Conditions' को स्वीकार करें और 'Preview' पर क्लिक करें।
- सभी डिटेल्स सही होने पर 'Submit' बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन पूरी करें।
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬
👩👦👨👩👧👧