भारतीय छात्रों को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का मौका, Rhodes Scholarship 2026 में करें आवेदन

Rhodes Scholarship भारतीय छात्रों को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में पोस्टग्रेजुएट अध्ययन के लिए पूरी तरह से फंडेड स्कॉलरशिप प्रदान करती है। यह स्कॉलरशिप युवा नेताओं को ग्लोबल समस्याओं का समाधान करने के लिए है।

author-image
Kaushiki
New Update
Rhodes Scholarship 2026
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Rhodes Scholarship for India 2026 रोडेज ट्रस्ट के तहत दी जाने वाली एक प्रेस्टीजियस स्कॉलरशिप है, जो भारत के पोस्टग्रेजुएट छात्रों को ऑक्सफोर्ड  यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने का मौका देती है।

यह स्कॉलरशिप ऐसे यंग लीडर्स को प्रोत्साहित करने के लिए है, जिनमें वैश्विक समस्याओं का हल निकालने की क्षमता और समाज की सेवा करने का जज्बा है। यह एक पूरी तरह से फंडेड स्कॉलरशिप है, जिसमें कोर्स फीस, लिविंग अलाउंस और अन्य खर्चों की भरपाई की जाती है।

📋 जरूरी डेट्स

  • आवेदन की शुरुआत: 2 जून 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 23 जुलाई 2025

📋 Rhodes Scholarship की एलिजिबिलिटी

Rhodes Scholarship: Overview, Eligibility, Process

इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए आपको इन एलिजिबिलिटी को पूरा करना होगा:

  • सिटीजनशिप: भारत के सिटीजन होना चाहिए।
  • आयु सीमा: 1 अक्टूबर 2025 तक 18-23 साल (एप्लिकेंट का जन्म 1 अक्टूबर 2001 और 2 अक्टूबर 2007 के बीच होना चाहिए)।
  • एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास 2026 तक एक कम्पलीट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।
  • अन्य एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: Oxford University के चुने गए कोर्स के लिए एसेंशियल एजुकेशनल क्वालिफिकेशन होना चाहिए।
  • भारत में शिक्षा: आवेदक को भारत में पिछले 10 वर्षों में से कम से कम 4 साल फॉर्मल एजुकेशन रिसीव करनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें...राजस्थान के स्टूडेंट्स को पढ़ाई में CM Higher Education Scholarship करेगी मदद

🎓 स्कॉलरशिप के फायदे

  • फुल्ली फंडेड स्कॉलरशिप: Oxford University में पूरी तरह से फंडेड पोस्टग्रेजुएट कू पढ़ाई।
  • रहने का खर्च: 1.98 लाख रुपए प्रति वर्ष का रहने का खर्च।
  • यात्रा और अन्य खर्च: विश्वविद्यालय आवेदन शुल्क, छात्र वीजा फीस और यात्रा खर्चों का कवर।
  • जरूरत मुताबिक एक्स्ट्रा हेल्प: जिन छात्रों को एक्स्ट्रा हेल्प की जरूरत होगी, उन्हें भी मदद दी जाएगी।

📑 जरूरी डाक्यूमेंट्स

  • फोटोग्राफ: एक कलर फोटो।
  • जन्म प्रमाण पत्र/पासपोर्ट: ऐज क्राइटेरिया को पूरा करने के लिए।
  • सीवी (Curriculum Vitae): शैक्षणिक योग्यता, नेतृत्व पद, सामाजिक कार्यों और अन्य उपलब्धियों की जानकारी।
  • एक पर्सनल स्टेटमेंट: 1000 शब्दों में।
  • ऑफिसियल ट्रांस्क्रिप्ट्स: पिछले शिक्षा संस्थानों से।

💼 चयन प्रक्रिया

  • ऑनलाइन इवैल्यूएशन: आवेदक के ऐटिटूड, मोटिवेशन और प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटीज का इवैल्यूएशन किया जाएगा।
  • पर्सनल इंटरव्यू: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का पैनल द्वारा इंटरव्यू लिया जाएगा।
  • अंतिम चयन: केवल चयनित उम्मीदवारों को ऑफिसियल प्रपोजल मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें... Kotak Girls Scholarship से लड़कियों का सपना होगा साकार, मिलेगा पढ़ाई का पूरा खर्चा

📍 आवेदन कैसे करें

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: पहले "Apply Now" बटन पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें।
  • आवेदन पत्र भरें: सभी जरूरी डिटेल भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • एस्से उत्तर दें: जरूरी सब्जेक्ट पर एस्से लिखें।
  • आवेदन सबमिट करें: आवेदन पत्र की समीक्षा करें और ऑनलाइन सबमिट करें।

Source: Rhodes Trust

Contact Details

Rhodes Trust
South Parks Road
Oxford OX1 3RG, United Kingdom
Email Id: scholarships.queries@rhodeshouse.ox.ac.uk | Phone Number: (+44 0)1865 270901

Important Links

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Higher Education Incentive Fund Scholarship Scheme | भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप | विदेश में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप | Study Abroad

Higher Education Incentive Fund Scholarship Scheme scholarship स्कॉलरशिप एजुकेशन oxford university भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप विदेश में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप Study Abroad