/sootr/media/media_files/2025/10/06/ssc-cgl-2025-re-exam-city-intimation-slip-released-2025-10-06-16-23-12.jpg)
SSC CGL 2025 री-एग्जाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने उन उम्मीदवारों के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप (city ​​intimation slip) जारी कर दी है, जो सितंबर 12 से 26, 2025 के बीच होने वाली कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (SSC CGL Exam) परीक्षा में तकनीकी या अन्य कारणों से उपस्थित नहीं हो सके थे।
कुछ उम्मीदवार मुंबई में हुए आग हादसे के कारण परीक्षा नहीं दे पाए, जबकि कुछ तकनीकी गड़बड़ियों के कारण प्रभावित हुए।
SSC CGL री-एग्जाम की तारीख
री-एग्जाम 14 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। प्रभावित उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके यह चेक कर सकते हैं कि वे परीक्षा में बैठने के योग्य हैं या नहीं। आयोग उम्मीदवारों को SMS और ईमेल के माध्यम से भी सूचना भेजेगा।
SSC को तकनीकी समस्याओं (Education news) के बारे में 18,000 से अधिक फीडबैक प्राप्त हुए थे, जिसके बाद आयोग ने तय किया कि जिनके मामले सच्चे थे, उनके लिए परीक्षा की तारीखें बदली जाएंगी। हालांकि, जिन उम्मीदवारों ने धांधली की थी, उन्हें परीक्षा से बाहर कर दिया गया है।
केवल उन्हीं उम्मीदवारों को री-एग्जाम में बैठने की अनुमति दी जाएगी, जिनकी जांच के बाद उनकी योग्यता सिद्ध हो चुकी है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया
SSC CGL री-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड (SSC CGL Admit Card) 9 अक्टूबर 2025 से SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। उम्मीदवार इसे अपने लॉगिन के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स:
SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर "Login" पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें।
फिर "City Intimation Slip" लिंक पर क्लिक करें और वह स्लिप आपके स्क्रीन पर दिखेगी।
स्लिप डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सेव कर लें।
परीक्षा जानकारी
SSC CGL 2025 परीक्षा में कुल 28 लाख रजिस्ट्रेशन हुए थे, जिनमें से 13.5 लाख उम्मीदवारों ने 255 केंद्रों पर 126 शहरों में 45 शिफ्ट्स के दौरान परीक्षा दी। अब इन उम्मीदवारों के लिए री-एग्जाम का आयोजन किया जा रहा है।
FAQ
ये भी पढ़ें...
JKSSB Recruitment 2025 करेगी आपका सपना पूरा, 20 अक्टूबर से 18 नवंबर तक करें अप्लाई
DSSB Vacancy 2025: 5346 TGT पदों पर शानदार भर्ती, आवेदन 9 अक्टूबर से शुरू
Weekly Top Jobs: सरकारी नौकरी के लिए कर रहे हैं तैयारी? इन वैकेंसी में करें आवेदन
एमपी पुलिस भर्ती 2025 की लास्ट डेट आज, फॉर्म भरते टाइम इन बातों का रखें ध्यान