SSC CGL Tier-1 Result जारी, ऐसे डाउनलोड करें फाइनल आंसर-की

SSC CGL 2025 टियर-1 के रिजल्ट आ गए हैं! अब आप फाइनल आंसर-की और स्कोरकार्ड भी देख सकते हैं। अपनी रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करने के लिए एसएससी की वेबसाइट पर जाएं।

author-image
Manya Jain
New Update
ssc cgl 2025 tier 1 final answer key scorecard
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (CGL) 2025 का टियर-1 रिजल्ट जारी कर दिया है। अब उम्मीदवारों के लिए फाइनल आंसर-की, रिस्पॉन्स शीट और व्यक्तिगत स्कोरकार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपने रिजल्ट देख सकते हैं। यह मौका उन सभी अभ्यर्थियों के लिए है जो इस परीक्षा में अपनी मेहनत का सटीक (SSC CGL Answer Key) रिजल्ट देखना चाहते हैं।

जरूरी डेट्स

आयोग द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना (Official Notification) के अनुसार, टियर-1 (SSC CGL Tier 1 Exam) की फाइनल आंसर-की और स्कोरकार्ड देखने के लिए एक निश्चित समय सीमा तय की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना अपने दस्तावेजों को डाउनलोड कर लें।

जानकारीडेट्स
फाइनल आंसर-की डाउनलोड करने की अंतिम तिथि8 फरवरी 2026 (शाम 6 बजे तक)
SSC CGL टियर-2 परीक्षा की तिथि18 और 19 जनवरी 2026
टियर-2 के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार1 लाख 39 हजार 395

चेतावनी: 8 फरवरी 2026 के बाद आयोग की वेबसाइट से फाइनल आंसर-की और स्कोरकार्ड का लिंक हटा दिया जाएगा। इसके बाद आप अपने अंक (Marks) नहीं देख पाएंगे।

ये भी पढ़ें...Board Exam Tips: परीक्षा की स्मार्ट तैयारी के लिए मॉक टेस्ट का करें सही तरीके से यूज

SSC CGL टियर-1 रिस्पॉन्स शीट कैसे डाउनलोड करें? 

  1. सबसे पहले एसएससी की नई वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

  2. होमपेज पर "Combined Graduate Level Examination (Tier-I) 2025: Uploading of Final Answer Keys along with Candidates' Response Sheet(s)" वाले लिंक पर क्लिक करें।

  3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड (Login Credentials) दर्ज करें।

  4. लॉगिन करने के बाद 'Result/Marks' सेक्शन में जाकर सीजीएल 2025 टियर-1 का चयन करें।

  5. आपकी रिस्पॉन्स शीट और स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।

ये भी पढ़ें...Board Exam Tips: एग्जामिनर को इम्प्रेस करने के लिए ऐसे लिखें अपने आंसर

टियर-2 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी 

SSC ने टियर-1 में सफल घोषित किए गए 1.39 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए टियर-2 एग्जाम सिटी स्लिप (Exam City Slip) भी जारी कर दी है। उम्मीदवार अब यह चेक कर सकते हैं कि 18 और 19 जनवरी (SSC CGL Exam) को होने वाली उनकी मेन परीक्षा किस शहर में आयोजित की जाएगी। इससे अभ्यर्थियों को अपनी यात्रा की योजना बनाने में आसानी होगी।

ये भी पढ़ें...NTA एडवाइजरी: NEET UG रजिस्ट्रेशन से पहले करना होगा ये काम

टियर-2 के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की डिटेल

  • जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (JSO): 6 हजार 196 उम्मीदवार

  • स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड-2: 2 हजार 781 उम्मीदवार

  • अन्य सभी पद: 1 लाख 30 हजार 418 उम्मीदवार

ये भी पढ़ें...बदल गया RPSC RAS Exam Syllabus, 2013 के बाद सबसे बड़ा अपडेट

SSC CGL Exam SSC CGL Tier 1 Exam SSC CGL Answer Key SSC CGL Tier 1
Advertisment