/sootr/media/media_files/U4HUxxg1e0MmRVfzZ9zG.jpg)
कर्मचारी चयन आयोग ( SSC ) ने 8 अगस्त को एसएससी सीजीएल टियर-1 एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है। संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा या एसएससी सीजीएल में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in पर जाकर इसका नोटिस चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से एसएससी का लक्ष्य लगभग 17727 रिक्त पदों को भरना है।
कब शुरू हुए थे पंजीकरण
भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 24 जून से शुरू हो गए थे और 27 जुलाई तक चले थे। इसी के साथ आवेदन पत्र में सुधार के लिए विंडो 10 से 11 अगस्त तक खोली गई थी।
एडमिट कार्ड कब होंगे जारी
एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा का आयोजन देश भर में किया जाएगा। इसी के साथ परीक्षा आयोजन को लेकर विभिन्न शहरों में एग्जाम सेंटर बनाए जाएंगे। परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड भी जल्द जारी किए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इसी महीने के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे।
कब होगा पेपर
नोटिस के अनुसार एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा 2024 की शुरुआत 9 सितंबर से शुरू हो जाएंगी और 26 सितंबर 2024 को खत्म होंगी। परीक्षा 1 घंटे के लिए आयोजित होगी।
किस मोड में होगी परीक्षा
नोटिस में बताया गया है कि आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा 2024 ( टियर- I ) का आयोजन 09-Sep से 26-Sep तक करने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि इन पद पर उम्मीदवारों का चयन दो-स्तरीय कंप्यूटर आधारित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन ( verification ) के माध्यम से किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक टियर II एग्जाम का आयोजन दिसम्बर में किया जा सकता है।
NOTICE
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें