SSC GD Constable के फिजिकल टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार पीईटी व पीएसटी के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जानें कब होगा फिजिकल टेस्ट...

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
SSC GD Constable 2024
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

SSC GD Constable PET, PST Admit Card Download : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी हो गया है। जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास की है और पीईटी व पीएसटी के लिए क्वालिफाई किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

गर्भकाल …

मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…

कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…

आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं…. 

इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867

इस दिन होगा फिजिकल टेस्ट

शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) व शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी)  के बाद, उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट से भी गुजरना होगा। यह पूरी प्रक्रिया 23 सितंबर 2024 से शुरू होगी।

SSC ने दिए जरूरी निर्देश

सीआरपीएफ ने स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड के बिना किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में चार हालिया तस्वीरें और एक वैध फोटो पहचान प्रमाण, जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, विश्वविद्यालय/कॉलेज द्वारा जारी पहचान पत्र, या पैन कार्ड ले जाना अनिवार्य है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए...पुलिस कांस्टेबल के 5 हजार 600 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

3 लाख से अधिक लोग देंगे फिजिकल टेस्ट

कुल 351176 अभ्यर्थियों ने फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालिफाई किया है, जिनमें 308076 पुरुष और 38328 महिलाएं शामिल हैं। पुरुषों में ईडब्ल्यूएस (26507), एसटी (47697), ओबीसी (31981), ईएसएम (2285) और अनारक्षित वर्ग (131875) के अभ्यर्थी शामिल हैं। महिलाओं में ईडब्ल्यूएस (3096), एससी (5984), एसटी (3696), ओबीसी (8410), ईएसएम (4) और अनारक्षित वर्ग (17138) की अभ्यर्थियां शामिल हैं।

शारीरिक योग्यता संबंधी नियम (PST)

लंबाई

पुरुष उम्मीदवार - 170 सेमी

महिला उम्मीदवार - 157 सेमी

सीना

पुरुष उम्मीदवार - 80 सेमी (फुलाकर - 85 सेमी)

शारीरिक दक्षता परीक्षा ( PET)

पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी।
वहीं महिला उम्मीदवारों को 8 मिनट 30 सेकेंड में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी।

ये खबर भी पढ़िए...एडब्ल्यूईएस भर्ती 2024 : टीचर बनने का सुनहरा अवसर, जल्द करें अप्लाई

46617 पदों पर होनी है भर्ती

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 46617 पदों पर भर्ती की जाएगी।

विभिन्न बलों में रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार है: बीएसएफ (12076), सीआईएसएफ (13632), सीआरपीएफ (9410), एसएसबी (1926), आईटीबीपी (6287), असम राइफल्स (2990), और एसएसएफ (296)।

पुरुषों के लिए कुल 41467 पद और महिलाओं के लिए 5150 पद हैं।

आरक्षण विवरण इस प्रकार है: पुरुषों में 17365 अनारक्षित, 6032 एससी, 4318 एसटी, 8712 ओबीसी, और 5040 ईडब्ल्यूएस; महिलाओं में 2231 अनारक्षित, 764 एससी, 476 एसटी, 1087 ओबीसी, और 592 ईडब्ल्यूएस।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

फिजिकल टेस्ट physical test SSC GD Constable Result 2024 कांस्टेबल भर्ती फिजिकल टेस्ट एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती