NTSE: स्टूडेंट्स को हर महीने 1250 रु. स्कॉलरशिप, 21 अक्टूबर से कर सकते हैं अप्लाई

author-image
एडिट
New Update
NTSE: स्टूडेंट्स को हर महीने 1250 रु. स्कॉलरशिप, 21 अक्टूबर से कर सकते हैं अप्लाई

भोपाल. हर साल NCERT स्टूडेंट्स के लिए राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE Exam) आयोजित कराता है। 10 वीं के छात्र 21 अक्टूबर से परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं, अप्लाई करने के लिए छात्रों को कोई फीस नहीं देनी होगी, केवल पोर्टल चार्ज ही लगेगा। स्टूडेंट्स ये परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों मीडियम में दे सकते हैं। इस परीक्षा की दोनों स्टेप पार करने वाले छात्रों को 11वीं और 12वीं में हर महीने 1250 रुपए की स्कॉलरशिप मिलेगी। कॉलेज की पढ़ाई के लिए हर महीने दो हजार रु. मिलेंगे। साथ ही पीएचडी के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नियम से मदद मिलेगी।

जिला स्तर पर आयोजित होगी परीक्षा

देशभर में कुल 2000 चयनित स्टूडेंट्स को ही इस स्कॉलरशिप का फायदा मिलेगा। 16 जनवरी को इस परीक्षा का आयोजन जिलास्तर पर होगा। एनटीएसई परीक्षा 2022 (NTSE Exam 2022) का पहले स्तर का एग्जाम जनवरी और दूसरे स्तर का एग्जाम जून में आयोजित होगा। इसमें दसवीं के स्टूडेंट्स शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा ओपन स्कूल के 18 साल से कम के पहली बार शामिल हो रहे स्टूडेंट भी आवेदन कर सकते हैं। 30 नवंबर तक परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

परीक्षा का सिलेबस

परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनमें 40 प्रश्न विज्ञान के (भौतिक शास्त्र - 13, रसायन शास्त्र - 13, जीव विज्ञान - 14 प्रश्न), 40 प्रश्न सामाजिक विज्ञान (इतिहास- 15, भूगोल- 15, राजनीति शास्त्र - 5, अर्थशास्त्र - 5 ) और गणित विषय 20 प्रश्न होगें। इस परीक्षा के लिए कोई निर्धारित सिलेबस नहीं है, लेकिन क्लास 9वीं और 10वीं के सिलेबस (NTSE Syallabus) के आधार पर प्रश्न पूछे जाएंगे। 

ntse syllabus board student education ntse apply process ncert exam scholarship exam NTSE ntse scholarship exam The Sootr
Advertisment