/sootr/media/media_files/2025/03/24/TeteL2xKL6yQDLUlZlCP.jpg)
Career Tips: 10वीं के बाद, छात्रों के जीवन में एक बड़ा मोड़ आता है। ये वो समय होता है जब उन्हें अपनी आगे की पढ़ाई और करियर के लिए दिशा तय करनी होती है। ये डिसिशन उनके फ्यूचर पर गहरा असर डालता है। कई बार, इस समय पर छात्र जल्दीबाजी में या दूसरों के दबाव में आकर गलत फैसला ले लेते हैं, जो बाद में पछतावे का कारण बन सकते हैं।
इसलिए ये जरूरी है कि आप सोच-समझकर सही कोर्स और करियर ऑप्शन का चुनाव करें। इस आर्टिकल में हम आपको 10वीं के बाद कोर्स चुनने में होने वाली जनरल मिस्टेक्स के बारे में बताएंगे, ताकि आप अपने करियर को सही डायरेक्शन दे सकें।
ये खबर भी पढ़ें...Exam Tips: 15 मिनट के इस गोल्डन टाइम को बनाएं अपनी एग्जाम स्ट्रेटेजी का हिस्सा
पैशन पर नहीं मार्केट डिमांड पर ध्यान दें
जब आप अपना कोर्स चुन रहे हों, तो केवल अपने पैशन को न चुनें। यह भी देखें कि जिस फील्ड में आप करियर बनाना चाहते हैं, उसमें आपकी स्किल्स और मार्केट की डिमांड क्या है। कई बार छात्र अपनी पसंद के विषय को तो चुनते हैं, लेकिन यह नहीं समझते कि उस फील्ड में नौकरियों की कितनी संभावना है या उस स्किल की जरूरत कितनी है।
किसी के प्रेशर में न आएं
कई बार छात्र परिवार या दोस्तों के प्रेशर में आकर कोर्स चुन लेते हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि आप अपने बारे में सोचें और केवल अपने डिजायर और स्किल्स के आधार पर कोर्स का सलेक्शन करें, न कि दूसरों के प्रेशर में।
करियर ऑप्शन की पूरी जानकारी लें
10वीं के बाद छात्रों के पास कई करियर ऑप्शन्स होते हैं जैसे विज्ञान (Science), वाणिज्य (Commercial), कला (Art), डिजाइन (Design), संगीत (Music) etc। यह जरूरी है कि आप हर विकल्प की पूरी जानकारी लें, ताकि बाद में पछतावे का सामना न करना पड़े।
कोर्स के बारे में पूरी जानकारी लें
कोर्स का चॉइस करने से पहले उसकी पूरी जानकारी लें। यह जानें कि कोर्स में कौन-कौन से विषय होंगे, किस तरह के एंट्रेंस एग्जाम्स होंगे और उस कोर्स के बाद किन-किन फील्ड्स में करियर के मौके मिल सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें...Competitive Exam Tips : स्मार्ट टिप्स अपनाएं, लैंग्वेज सब्जेक्ट में हाई स्कोर लाएं
एक ही ऑप्शन पर फोकस न करें
यह जरूरी नहीं कि आप सिर्फ एक ही करियर या कोर्स पर फोकस करें। आपके पास कई ऑप्शन होने चाहिए ताकि अगर एक में प्रॉब्लम आए, तो आपके पास बैकअप ऑप्शन भी हो।
करियर डायरेक्शन का ध्यान रखें
यह समझें कि आपके चुने गए कोर्स के बाद आपका किस डायरेक्शन में करियर बढ़ेगा। क्या उस कोर्स के बाद नौकरी के अच्छे अपॉर्चुनिटी हैं या क्या यह आपके लिए एक सही डिसिशन है?
एक्सपेंसिव कोर्स को सोच-समझकर चुनें
महंगे कोर्स के सलेक्शन से पहले उसकी कॉस्ट और करियर के अपॉर्चुनिटी का अच्छे से इवैल्यूएशन करें। यह देखें कि क्या आप उस कोर्स की फीस कैर्री कर सकते हैं और क्या वो आपके लिए फायदेमंद होगा।
ये खबर भी पढ़ें...Board Exam Tips: परीक्षा की स्मार्ट तैयारी के लिए मॉक टेस्ट का करें सही तरीके से इस्तेमाल
फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए डिसिशन लें
आपका सलेक्शन केवल प्रेजेंट को देखते हुए नहीं होना चाहिए, बल्कि आपको यह सोचने की जरूरत है कि 5-10 साल बाद आप खुद को कहां देखना चाहते हैं।
इंटर्नशिप और एक्स्ट्रा एक्टिविटी के इम्पोर्टेंस न भूलें
कोर्स के साथ-साथ इंटर्नशिप, पार्ट-टाइम जॉब और एक्स्ट्रा एक्टिविटी भी जरूरी हैं। ये आपको एक्सपीरियंस देती हैं और आपके करियर के लिए नेसेसरी स्किल्स डेवेलप करती हैं।
टाइम मैनेजमेंट सीखें
टाइम मैनेजमेंट आपके करियर के लिए सबसे जरूरी होता है। तो ऐसे में ये जरूरी है कि आप अपने टाइम का सही यूज करें और उसे सही डायरेक्शन में लगाएं, ताकि आप अपने टारगेट तक पहुंच सकें। सही डायरेक्शन में कदम बढ़ाने के लिए सही ऑप्शन्स का इवैल्यूएशन करें, जानकारी जुटाएं और अपने फैसले पर विश्वास रखें। इस तरह आपको अपने करियर में सफलता मिल सकती है।
एजुकेशन न्यूज | latest news | 10th cbse exam | new career options
ये खबर भी पढ़ें... Banking Exam Tips : कम समय में बैंकिंग एग्जाम क्रैक करने का फुलप्रूफ प्लान