Super 5000 Yojana मध्य प्रदेश सरकार की एक विशेष पहल है, जो जन कल्याण संबल योजना (Jan Kalyan Sambal Yojana) के अंतर्गत चलाई जाती है। इस योजना का उद्देश्य मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता (Financial Assistance) देना है, ताकि वे हायर एजुकेशन के लिए इंस्पायर्ड हो सकें।
इस योजना के अंतर्गत, 10वीं और 12वीं कक्षा में राज्य स्तर पर टॉप करने वाले 5 हजार छात्रों को 25 हजार की एकमुश्त राशि दी जाती है। यह छात्रवृत्ति केवल एक बार मिलती है और इसका लाभ लाइफ में एक बार ही लिया जा सकता है।
/sootr/media/media_files/2025/04/10/5dJiMGg0QI2hk4Yl4iW5.webp)
ये खबर भी पढ़ें... MP Minority Scholarship: अल्पसंख्यक छात्रों को स्कॉलरशिप देती है MP सरकार, ऐसे करें आवेदन
एलिजिब्लिटी
Super 5000 योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रों को इन शर्तों को पूरा करना जरूरी है:
- छात्र या उसके माता-पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी (Domicile) हों।
- माता-पिता में से कोई एक असंगठित क्षेत्र (unorganized sector) का पंजीकृत मजदूर (Registered Worker in Unorganized Sector) हो।
- छात्र ने 10वीं या 12वीं की पढ़ाई मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूल (Govt. School) से की हो।
- छात्र का नाम राज्य की मेरिट सूची के टॉप 5 हजार छात्रों में होना चाहिए।
- कंस्ट्रक्शन वर्कर्स की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें... JN Tata Scholarship : भारतीय छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए 10 लाख तक का लोन, ऐसे करें अप्लाई
जरूरी डाक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- 10वीं/12वीं की मार्कशीट (Marksheet)
आवेदन प्रक्रिया
इस योजना के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में होता है। प्रक्रिया इस प्रकार है:
- अपने स्कूल के प्रधानाचार्य या जिला श्रम विभाग (Labour Department) से संपर्क करें।
- वहां से आवेदन पत्र (Application Form) प्राप्त करें।
- फॉर्म को सही जानकारी से भरें।
- जरूरी दस्तावेज साथ में संलग्न करें।
- फुल फॉर्म लिस्ट स्कूल या जिला श्रम विभाग में जमा कर दें।
आवेदन की समयसीमा
- जिस साल छात्र ने परीक्षा पास की हो, उसके अगले साल की 31 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है।
- जैसे अगर आपने 2025 में परीक्षा दी है तो आप 31 मार्च 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन की जानकारी के लिए सरकारी वेबसाइट देखें: https://labour.mp.gov.in/
ये खबर भी पढ़ें...BPCL Sports Scholarship: BPCL दे रहा है स्कॉलरशिप, रहना-खाना रहेगा बिलकुल फ्री, जल्दी करें आवेदन
SBI Scholarship : एसबीआई दे रहा है इन छात्रों को विदेश में पढ़ाई का मौका, आवेदन करें