रतन टाटा की कंपनी TATA Motors Internship दे रही स्किल्स बढ़ाने का सुनहरा मौका

टाटा मोटर्स भारत की एक मेजर ऑटोमोबाइल कंपनी है, जो पैसेंजर वाहन, ट्रक, बस और कमर्शियल व्हीकल्स का कंस्ट्रक्शन करती है। यह टाटा समूह का हिस्सा है और अपनी क्वालिटी, इनोवेशन और सस्टेनेबल टेक्नोलॉजीज के लिए फेमस है।

author-image
Kaushiki
एडिट
New Update
Tata Motors Internship 2025
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

टाटा मोटर्स अपनी ग्लोबल बिजनेस सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए 2025 के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम चला रहा है। यह इंटर्नशिप विद्यार्थियों को रियल इंडस्ट्री एक्सपीरियंस, प्रोजेक्ट्स पर काम करने और मॉडर्न टेक्नोलॉजीज को सीखने का मौका देती है।

थाने में स्थित इस इंटर्नशिप में चुने गए कैंडिडेट मशीन लर्निंग, डेटा एनालिटिक्स और स्टेटिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों में काम करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें... Google Summer Internship इंटर्न्स को दे रहा टेक्निकल और डिजाइनिंग में कुछ नया सीखने का मौका

टाटा मोटर्स क्या है

टाटा मोटर्स भारत की एक मेजर ऑटोमोबाइल कंपनी है, जो पैसेंजर वाहन, ट्रक, बस और कमर्शियल व्हीकल्स का कंस्ट्रक्शन करती है। यह टाटा समूह का हिस्सा है और अपनी क्वालिटी, इनोवेशन और सस्टेनेबल टेक्नोलॉजीज के लिए फेमस है।

टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वाहनों और स्मार्ट मोबिलिटी समाधान में भी कदम बढ़ाए हैं। कंपनी का ऑब्जेक्टिव ट्रस्टेड कस्टमर्स और इको फ्रेंडली व्हीकल्स प्रोवाइड करना है।

एलिजिबिलिटी 

  • शिक्षा: MSc की डिग्री स्टेटिस्टिक्स, एप्लाइड मैथमैटिक्स, कंप्यूटर साइंस या रिलेटेड टेक्नोलॉजी विषय में।
  • कौशल: R, Python, PySpark में प्रोग्रामिंग, डेटा इंजीनियरिंग, प्रिडिक्टिव मॉडलिंग, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग की अच्छी समझ।
  • अन्य: क्रिटिकल थिंकिंग, समस्या समाधान क्षमता और कम निगरानी में काम करने की योग्यता।

ये खबर भी पढ़ें... IIT Hyderabad Internship दे रही AI और कंप्यूटर विजन में स्किल बढ़ाने का मौका, ऐसे करें आवेदन

जिम्मेदारियां

  • जटिल प्रोजेक्ट्स बनाना और मैनेज्ड करना।
  • बिजनेस जरूरतों के अनुसार मशीन लर्निंग मॉडल विकसित करना।
  • डेटा को साफ करना और विश्लेषण के लिए तैयार करना।
  • स्टैटिस्टिकल मॉडल के परिणामों को ट्रैक करना।
  • क्लियर और इफेक्टिव कम्युनिकेशन  स्थापित करना।
  • यह एक पेड इंटर्नशिप है, हालांकि स्टाइपेंड राशि पब्लिक नहीं की गई है।
  • इंटर्नशिप पूरा करने पर सर्टिफिकेट्स और लेटर्स ऑफ रिकमेन्डेशन भी दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... UG और PG छात्रों को IGNCA Internship दे रहा पॉलिसी मेकिंग में काम करने का मौका

लोकेशन

  • इंटर्नशिप थाने, महाराष्ट्र में आयोजित होगी।

आवेदन कैसे करें

  • इच्छुक उम्मीदवार टाटा मोटर्स की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ‘Apply Now’ लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 
  • आवेदन के बाद चयनित उम्मीदवारों से संपर्क किया जाएगा।

APPLY LINK

ये खबर भी पढ़ें... Accenture Internship दे रहा छात्रों को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में काम करने का मौका

internship scheme | internship opportunity | Internship2025 | Tata Motors | Tata | इंटर्नशिप स्कीम | समर इंटर्नशिप

Tata internship इंटर्नशिप Tata Motors इंटर्नशिप स्कीम internship scheme समर इंटर्नशिप internship opportunity Internship2025