/sootr/media/media_files/2025/10/25/cbse-ctet-exam-exam-date-release-2025-10-25-22-12-57.jpg)
CBSE CTET Exam: सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (Central Teachers Eligibility Test - CTET) का अगला एडिशन 8 फरवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा।
CBSE ने इस परीक्षा (exam date) से जुड़ा नोटिस जारी कर दिया है। यह CTET का 21वां एडिशन होगा, जो देशभर के 132 शहरों और 20 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा।
परीक्षा नोटिफिकेशन (Education news) जल्द जारी किया जाएगा। जिसके साथ आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
CTET परीक्षा पैटर्न और शेड्यूल
इस परीक्षा में दो पेपर (Two Papers) होंगे:
पेपर 1: कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले टीचर्स के लिए।
पेपर 2: कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने वाले टीचर्स के लिए।
परीक्षा समय-सारणी (Exam Timetable):
पेपर 2: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
पेपर 1: दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक
दोनों पेपरों में MCQ (Multiple Choice Questions) पूछे जाएंगे। हर प्रश्न 1 अंक का होगा और नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने 1 सितंबर 2025 को कहा कि:
“जिन शिक्षकों की नौकरी में 5 साल से अधिक का समय बाकी है, उन्हें अपनी सेवा में बने रहने या प्रमोशन पाने के लिए TET क्वालिफाई करना जरूरी होगा।”
हालांकि, जिनकी सेवा में केवल 5 साल बचे हैं, उन्हें इस नियम से राहत दी गई है।
क्या है TET परीक्षा (What is TET Exam)
टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (Teacher Eligibility Test - TET) एक राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा है, जो तय करती है कि कोई उम्मीदवार (top education news) कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने के योग्य है या नहीं।
यह परीक्षा NCTE (National Council for Teacher Education) द्वारा 2010 में अनिवार्य की गई थी।
TET दो लेवल पर आयोजित होती है:
CTET (Central TET): CBSE द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर
STET (State TET): राज्य सरकारों द्वारा
रजिस्ट्रेशन कैसे करें
1️⃣ सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
2️⃣ होमपेज पर ‘CTET फरवरी 2026 रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें।
3️⃣ अपनी डिटेल्स के साथ नया अकाउंट बनाएं और लॉगिन करें।
4️⃣ अब एप्लिकेशन फॉर्म भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
5️⃣ फीस जमा करें और ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
6️⃣ अंत में कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।
FAQs – CTET फरवरी 2026 (Frequently Asked Questions)
प्रश्न 1. CTET फरवरी 2026 की परीक्षा कब होगी?
उत्तर: CTET फरवरी 2026 परीक्षा 8 फरवरी 2026 को देशभर के 132 शहरों में आयोजित की जाएगी।
प्रश्न 2. CTET फरवरी 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
उत्तर: उम्मीदवार ctet.nic.in पर जाकर “CTET फरवरी 2026 रजिस्ट्रेशन” लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने, फीस जमा करने और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
प्रश्न 3. CTET में कितने पेपर होते हैं और किसके लिए जरूरी है?
उत्तर: CTET में दो पेपर होते हैं — पेपर 1 कक्षा 1-5 के शिक्षकों के लिए और पेपर 2 कक्षा 6-8 के शिक्षकों के लिए। जो उम्मीदवार दोनों लेवल पर पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर देने होंगे।
ये खबर भी पढ़ें...
MBBS वालों के लिए सरकारी नौकरी, WBHRB Recruitment नोटिफिकेशन जारी, 28 नवंबर तक करें आवेदन
डिप्लोमा होल्डर्स के लिए सरकारी यूनिवर्सिटी में जॉब का मौका, DTU Vacancy में करें आवेदन
MP में सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, MP Group 2 Subgroup 3 Vacancy में आवेदन शुरू, ये रही लिंक
सरकारी नौकरी से बनेगा करियर, CCL Vacancy 2025 में करें आवेदन, आज है लास्ट डेट
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us