Board exam 2026 के बाद चुनें ये कोर्स, करियर बनेगा सुपरफास्ट

2026 में करियर बनाने के लिए चुनें AI, डेटा साइंस और साइबर सुरक्षा जैसे 5 बेस्ट कोर्स। लाखों के पैकेज के साथ पाएं ग्लोबल करियर के बेहतरीन अवसर।

author-image
Kaushiki
New Update
trending ug courses
Listen to this article
00:00/ 00:00

Career Guidance: आज की डिजिटल दुनिया में हाई-सैलरी और ग्लोबल करियर के मायने पूरी तरह बदल चुके हैं। ऐसे में अगर आप भी ग्रेजुएशन के बाद एक टॉप-टियर लाइफस्टाइल और करोड़ों का पैकेज चाहते हैं।

तो आपको बदलते डिजिटल ट्रेंड्स और इंडस्ट्री रिक्वायरमेंट्स के हिसाब से सही कोर्स चुनना होगा। आपकी सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि आप कितने फ्यूचर-रेडी हैं। चलिए जानते हैं उन 5 कोर्सेज के बारे में जो 2026 में आपकी लाइफ सेट कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें...Career in Psychology: यूनिक फील्ड में बनाना है करियर, तो चुन सकते हैं साइकोलॉजी

B.Tech in Artificial Intelligence And Machine Learning College

B.Tech in AI and Machine Learning (AI & ML)

आजकल हर जगह AI की चर्चा है। चाहे वो आपका स्मार्टफोन हो या बड़ी फैक्ट्रियां, सब कुछ स्मार्ट हो रहा है। 2026 में AI और ML सबसे ज्यादा डिमांड वाला फील्ड बन चुका है। इस कोर्स में आपको मशीनों को दिमाग देना सिखाया जाता है।

आप एल्गोरिदम, डेटा मॉडलिंग और न्यूरल नेटवर्क जैसी एडवांस चीजें पढ़ते हैं। अगर आप इसमें माहिर हो जाते हैं, तो शुरुआती सैलरी ही 10 से 25 लाख रुपए सालाना हो सकती है। अनुभव के साथ यह आंकड़ा करोड़ों में पहुंचना कोई बड़ी बात नहीं है।

Complete Guide for B.Sc. in Data Science Course

B.Sc in Data Science and Analytics

डेटा को आज का नया सोना कहा जाता है। दुनिया की हर कंपनी को यह जानने की जरूरत है कि ग्राहक क्या चाहते हैं। यहीं पर डेटा साइंटिस्ट का काम शुरू होता है। इस कोर्स में आपको ढेर सारे डेटा से काम की जानकारी निकालना सिखाया जाता है।

इसमें मैथ, स्टैटिस्टिक्स और कोडिंग का अच्छा मिश्रण होता है। बड़ी टेक कंपनियां डेटा एनालिस्ट को 15 से 40 लाख रुपये तक का शुरुआती पैकेज ऑफर कर रही हैं। यह भविष्य का सबसे सुरक्षित करियर माना जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें...Career tips: अपने इंटरेस्ट के मुताबिक चुनना है सही स्ट्रीम, तो इन पैरामीटर्स को जरूर करें ट्राई

BBA in Digital Marketing-Unique Aspects | Adamas University

BBA in Digital Marketing and Business Analytics

अब विज्ञापन अखबारों में नहीं, बल्कि इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर दिखते हैं। 2026 में बिजनेस पूरी तरह डिजिटल हो चुका है। ऐसे में कंपनियों को ऐसे प्रोफेशनल्स चाहिए जो ऑनलाइन मार्केट को समझते हों।

यह कोर्स आपको SEO, सोशल मीडिया स्ट्रैटेजी और डेटा के जरिए बिजनेस बढ़ाना सिखाता है। यदि आप क्रिएटिव हैं और आपको बिजनेस की समझ है, तो आप 8 से 15 लाख रुपए के पैकेज से शुरुआत कर सकते हैं।

Bachelor of Design UI-UX Courses, Colleges, Syllabus, Fees, Admission

Bachelor of Design (UX/UI Design)

आपने देखा होगा कि कुछ मोबाइल ऐप्स चलाने में बहुत आसान होते हैं। यह कमाल होता है UX/UI डिजाइनर्स का। इनका काम डिजिटल प्रोडक्ट्स को खूबसूरत और यूजर-फ्रेंडली बनाना है।

अगर आप क्रिएटिव हैं और आपको डिजाइनिंग पसंद है, तो इसमें करियर बनाएं। इस फील्ड में 8 से 18 लाख रुपए का शुरुआती पैकेज मिलता है। जैसे-जैसे आपका पोर्टफोलियो मजबूत होगा, आपकी डिमांड बढ़ती जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें...Career in Blogging: ब्लॉगिंग और यूट्यूब से कैसे कमाएं पैसा, यहां जानें इसके सीक्रेट ट्रिक्स

B.Sc. Cyber Security: Top Program in Punjab | Best Course & Career Scope

BSc in Cyber Security and Ethical Hacking

जैसे-जैसे इंटरनेट बढ़ रहा है, ऑनलाइन चोरी और हैकिंग का खतरा भी बढ़ रहा है। कंपनियों का डेटा सुरक्षित (Cyber ​​security) रखने के लिए 'डिजिटल बॉडीगार्ड्स' यानी साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की जरूरत है।

इस कोर्स में आपको एथिकल हैकिंग और नेटवर्क सुरक्षा के गुर सिखाए जाते हैं। यह एक ऐसा फील्ड है जिसमें मंदी कभी नहीं आती। यहाँ शुरुआती सैलरी 10 लाख से शुरू होकर अनुभव के साथ 60-70 लाख रुपए तक आसानी से पहुंच जाती है।

Career Tips: करियर सिलेक्शन के वक्त रखें इन बातों का ध्यान, पैसा और शौक  दोनों होंगे पूरे - important tips before career selection how to select  best career - News18 हिंदी

कोर्स चुनते समय रखें इन बातों का ध्यान

कोर्स चुनते समय सिर्फ पैसा न देखें। अपनी रुचि को भी पहचानें। अगर आपको गणित पसंद है तो डेटा साइंस लें। अगर आप क्रिएटिव हैं तो डिजाइनिंग चुनें। 2026 की इंडस्ट्री केवल डिग्री नहीं, बल्कि आपकी स्किल्स यानी हुनर को देखती है।

इसलिए ऐसे कॉलेज का चुनाव करें जहां प्रैक्टिकल और इंटर्नशिप (Careers in future secured) पर ज्यादा जोर दिया जाता हो। याद रखिये, 2026 की इंडस्ट्री डिग्री से ज्यादा आपकी काबिलियत को सलाम करती है।

ये खबर भी पढ़ें...Career in Aviation: ऐसे बनाएं एविएशन में अपना करियर, जानें कौन से कोर्स हैं बेस्ट

AI Cyber ​​security Business bsc Careers in future secured digital marketing machine learning data science career guidance
Advertisment