UGC NET JUNE 2024 का रिजल्ट जारी, लिंक से ऐसे करें चेक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

author-image
Dolly patil
New Update
exam result
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( National Testing Agency ) की तरफ से यूजीसी नेट परीक्षा जून 2024 का रिजल्ट ( UGC NET Exam JUNE 2024 Result ) जारी कर दिया है, जिन भी उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा दी थी, वो इसकी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

कब हुई थी परीक्षा 

जानकारी के मुताबिक इस बार यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा  का आयोजन 21,22,23,27,28,28,30 अगस्त और 2,3,4,5 सितंबर को किया गया था। इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था। 

दो शिफ्टों में हुई थी परीक्षा 

परीक्षा को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट  3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित हुई थी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में कराई गई। हालांकि परीक्षा के कुछ दिन बाद उम्मीदवारों के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी। 

कितना गया कट-ऑफ 

इस परीक्षा के लिए 11,21,225 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 6,84,224 शामिल हुए थे यूजीसी ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप ( JRF ), असिस्टेंट प्रोफेसरशिप और PhD एडमिशन के लिए कट-ऑफ भी जारी कर दिया है। बता दें कि जेआरएफ के लिए 4,970, असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए 53,694 और पीएचडी के लिए 1,12070 अभ्यर्थियों ने क्वालिफाई किया है।  

CUT OFF LIST

ऐसे करें चेक 

  • उम्मीदवार सबसे पहले यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं। 
  • इसके बाद उम्मीदवार को होमपेज पर रिजल्ट का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें। 
  • फिर अपने रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य आवश्यक विवरण भरें। 
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब उम्मीदवार की स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा। 
  • फिर उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर लें। 
  • अंत में अभ्यर्थी रिजल्ट पेज का प्रिंट आउट निकाल लें। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

ugc net exam result नेशनल टेस्टिंग एजेंसी UGC Net Exam 2024 National Testing Agency यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट ugc net exam