UPSC सिविल सेवा Prelims Exam: 10 अक्टूबर को है परीक्षा, देशभर में सैकड़ों एग्जाम सेंटर

author-image
एडिट
New Update
UPSC सिविल सेवा Prelims Exam: 10 अक्टूबर को है परीक्षा, देशभर में सैकड़ों एग्जाम सेंटर

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा रविवार, 10 अक्टूबर है। देश के 83 शहरों में सैकड़ों परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का आयोजन होगा। पहले ये परीक्षा 27 जून को होने वाली थी। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 712 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा होगी। इस एग्जाम के लिए देश भर से करीब 10 लाख आवेदन मिले हैं।

UPSC की गाइडलाइन

देशभर से UPSC परीक्षा के लिए 10 लाख आवेदन आए हैं। UPSC की गाइडलाइन के अनुसार, एग्जाम सेंटर में मोबाइल, पेन ड्राइव, स्मार्ट घड़ी, कैमरा या किसी तरह की कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से जाना बैन रहेगा। किसी भी उम्मीदवार ने इन उपकरणों के इस्तेमाल किया तो दोषी पाए जाने पर उसे भविष्य में परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। आयोग ने कहा है कि उम्मीदवार कोई फैंसी या मंहगा आइटम लेकर एग्जाम सेंटर में नहीं आ सकते। परीक्षा के दौरान उम्मीदवार को फेस मॉस्क पहनकर आना होगा। बिना फेस मॉस्क के उम्मीदवारों को परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उम्मीदवार अपने साथ हैंड सैनिटाइजर लेकर आ सकते हैं। बता दें UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2020 के नतीजों में 761 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया।

UPSC परीक्षआ के तीन स्टेज

UPSC इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) सहित अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अफसरों का चयन करता है। आयोग 3 स्टेजों में इस परीक्षा को पूर्ण कराता है। पहला स्टेज प्रीलिंम्स परीक्षा, दूसरा स्टेज मेन एग्जाम, और तीसरा इंटरव्यू होता है।

civil exam 83 cities UPSC 10 october The Sootr
Advertisment