UPSC ने जारी किया सीएमएस परीक्षा के नतीजे, इस लिंक से करें चेक

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (CMS) का आयोजन 14 जुलाई को किया गया था। अब यूपीएससी की ओर से इसका रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
FTGE
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन 2024 ( Combined Medical Services Examination ) के नतीजे जारी कर दिए हैं।

जो भी उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी है वो यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in.पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को अब आगे के चरण की तैयारी करनी होगी। 

कैसे करें रिजल्ट चेक

  • कंबाइंड मेडिकल सर्विसेस एग्जामिनेशन के नतीजे चेक करने के लिए आपको पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर upsc.gov.in  जाना होगा। 
  • यहां होमपेज पर आपको एक लिंक दिखेगा, जिस पर लिखा होगा UPSC CMS Result 2024। इस पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिस पर नतीजे दिए होंगे।
  • इस फाइल को खोलें और इसमें अपना नंबर डालकर देखें कि वो हाइलाइट हो रहा है या नहीं।
  • अगर आपका सेलेक्शन हुआ होगा तो आपका रोल नंबर इस पीडीएफ फाइल पर दिया होगा। 
  • यहां से इसे चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें। ये आगे आपके काम आएगा। 

इंटरव्यू  राउंड

इंटरव्यू पास करने वाले कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए जाना होगा। ये दोनों चरण सफलतापूर्वक पास करने के बाद ही उनका चयन अंतिम होगा।

आपको बता दें कि परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई के दिन हुआ था और नतीजे कल यानी 30 जुलाई के दिन जारी हुए हैं। 

नतीजे है प्रोविजनल  

यूपीएससी की ओर से जारी नोटिस में साफ कहा है कि अभी जारी नतीजे प्रोविजनल हैं और यहां सिलेक्शन का मतलब ये नहीं है कि आप फाइनली सेलेक्ट हो गए हैं। बाकी परीक्षा के चरण पूरे होने के बाद कैंडिडेट्स का फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इसके बाद ही चयन अंतिम होगा।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

dolly patil

UPSC UPSC Combined Medical Services Examination 2024 सीएमएस परीक्षा के नतीजे UPSC CMS Result