UPSC CSE Answer Key 2024 हुई जारी, जानिए सवालों के जवाब, ऐसे करें डाउनलोड

UPSC ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 की आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार upsconline.gov.in से पेपर 1 और पेपर 2 की आंसर की डाउनलोड कर अपनी जवाबों की तुलना कर सकते हैं और अनुमानित अंक जान सकते हैं।

author-image
Manya Jain
New Update
UPSC CSE Answer Key 2024
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 की आंसर की जारी कर दी है।

 जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in से पेपर 1 और पेपर 2 की आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

 इस आंसर की से उम्मीदवार अपनी जवाबों की तुलना कर परीक्षा में प्राप्त अंक का अनुमान लगा सकते हैं।

📝 परीक्षा और चयन प्रक्रिया

UPSC CSE 2024 की प्रारंभिक परीक्षा 16 जून 2024 को आयोजित की गई थी। इसके बाद मुख्य परीक्षा 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर 2024 को संपन्न हुई।

मैन एग्जाम उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया गया, जो 7 जनवरी से 17 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित हुआ। इस चरण के लिए कुल 2 हजार 845 उम्मीदवारों का चयन किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें... Accenture Internship दे रहा छात्रों को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में काम करने का मौका

🎯 रिजल्ट और चयनित उम्मीदवार

UPSC ने 22 अप्रैल 2025 को सिविल सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम घोषित किया। इस बार शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है।

आयोग ने कुल 1 हजार  उम्मीदवारों की नियुक्ति की सिफारिश की है, जिनमें से 241 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी फिलहाल अनंतिम (प्रोविजनल) है। चयनित उम्मीदवार IAS, IPS, IFS सहित अन्य ग्रुप ‘A’ और ‘B’ सेवाओं में सेवा देंगे।

📥Answer Key कैसे डाउनलोड करें?

  • UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in  पर जाएं।

  • “Examinations” सेक्शन पर क्लिक करें और “Civil Services Examination” चुनें।

  • “Prelims Answer Key 2024” लिंक पर क्लिक करें।

  • एक PDF फाइल खुलेगी, जिसे आप डाउनलोड कर अपने डिवाइस में सुरक्षित रख सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें...Microsoft Internship 2025: AI और मशीन लर्निंग में करियर बनाने का मौका, करें आवेदन

📅परीक्षा की तारीखें

आगामी UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित होगी, जबकि मुख्य परीक्षा 22 अगस्त 2025 को निर्धारित की गई है। प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं, जिन्हें उम्मीदवार UPSC की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस भर्ती में कुल 979 पद भरे जाएंगे, जिनमें IAS, IPS, IFS समेत कई केंद्रीय सेवाएं शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें...  Google Summer Internship इंटर्न्स को दे रहा टेक्निकल और डिजाइनिंग में कुछ नया सीखने का मौका

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Tags : UPSC Prelims | UPSC Prelims 2024 | answer key . | answer key out | Education news | top education news | एजुकेशन न्यूज | एजुकेशन न्यूज अपडेट

Education news एजुकेशन न्यूज UPSC top education news answer key . एजुकेशन न्यूज अपडेट UPSC Prelims 2024 UPSC Prelims answer key out