New Update
/sootr/media/media_files/jAXkwpUhBrycDJZ4CAA6.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
संघ लोक सेवा आयोग ( यूपीएससी ) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 ( civil services main exam ) के लिए हाल ही में शेड्यूल जारी कर दिया है। आपको बता दें कि परीक्षा 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
दो पारियों में होगी परीक्षाcivil services mains exam
इसी के साथ परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से साढ़े 5 बजे तक होने वाली है। इसी के साथ उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर टाइम टेबल देख सकते हैं।
कब आया था प्रीलिम्स का रिजल्ट
आपको बता दें कि प्रीलिम्स का रिजल्ट 1 जुलाई 2024 को घोषित किया गया था। यूपीएससी सिविल सेवा 2024 परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार की सेवाओं और विभागों में 1056 रिक्तियां भरी जाएंगी।
यहां देखें पूरा शेड्यूल
20 सितंबर
- सुबह 9 से 12 - पेपर-1, निबंध
- दोपहर ढाई से पांच - कोई पेपर नहीं।
21 सितंबर
- सुबह 9 से 12 - पेपर-2, जीएस - 1
- दोपहर ढाई से पांच - पेपर-3, जीएस - 2
22 सितंबर
- सुबह 9 से 12 - पेपर-4, जीएस-3
- दोपहर ढाई से पांच - पेपर-5, जीएस - IV
28 सितंबर
- सुबह 9 से 12 - भारतीय भाषा
- दोपहर ढाई से पांच - पेपर-बी, इंग्लिश
29 सितंबर
- सुबह 9 से 12 - पेपर-6 ऑप्शनल सब्जेक्ट - पेपर-1
- दोपहर ढाई से पांच - पेपर- 7- ऑप्शनल सब्जेक्ट पेपर-2
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें