/sootr/media/media_files/2025/08/28/upsc-nda-na-2-2025-2025-08-28-15-27-15.jpg)
देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक यूपीएससी नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नवल एकेडमी (NA) परीक्षा की तैयारियों में जुटे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने NDA, NA II परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। अब उम्मीदवारों के पास अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने का सही मौका है।
✨ परीक्षा तिथि और शिफ्ट
यूपीएससी की ओर से घोषित शेड्यूल के अनुसार, NDA, NA 2 परीक्षा 2025 का आयोजन 14 सितंबर 2025, रविवार को देशभर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगा।
गणित का पेपर – सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT) – दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक
एक ही दिन दो शिफ्ट में आयोजित इस परीक्षा में हजारों उम्मीदवार शामिल होंगे।
🎟️ एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया
सभी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जल्द ही यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश पत्र व्यक्तिगत रूप से या डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा।
उम्मीदवारों को खुद वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और प्रिंट निकालना अनिवार्य होगा।
📚 परीक्षा पैटर्न
इस परीक्षा को दो मुख्य विषयों में बांटा गया है –
गणित – 300 अंक
जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT) – 600 अंक
👉 कुल लिखित परीक्षा = 900 अंक
👉 सफल उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू/टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, जिसकी अधिकतम अंक सीमा भी 900 अंक है।
यानि अंतिम मेरिट लिस्ट में कुल 1800 अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा।
🪖 भर्ती की जानकारी
इस भर्ती के जरिए उम्मीदवारों को तीनों सेनाओं और नवल एकेडमी में अवसर मिलेगा –
आर्मी (208 पद) – इनमें से 10 पद महिलाओं के लिए आरक्षित
नेवी (92 पद) – 2 पद महिलाओं के लिए
एयरफोर्स फ्लाइंग (92 पद) – 2 पद महिलाओं के लिए
एयरफोर्स ग्राउंड ड्यूटी टेक (18 पद) – 2 पद महिलाओं के लिए
एयरफोर्स ग्राउंड ड्यूटी नॉन-टेक (10 पद) – 2 पद महिलाओं के लिए
नवल एकेडमी (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम) – 36 पद – जिनमें 4 पद महिलाओं के लिए आरक्षित
🌟 क्यों खास है NDA NA परीक्षा?
यह परीक्षा उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जो भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में अधिकारी बनने का सपना देखते हैं।
12वीं पास उम्मीदवारों को ही इतनी कम उम्र में ऐसा मौका मिलता है, जिससे वे सीधे देश की रक्षा सेवाओं में शामिल होकर गौरव महसूस कर सकें।
NDA exam | schedule | Education news | Education News Education News Update
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧