भारतीयों के लिए US Visa Process में बड़ा बदलाव, अप्लाई करने से पहले जानें ये नए नियम

अमेरिका जाने की सोच रहे हैं? US वीजा नियमों में बड़ा बदलाव आया है। अप्लाई करने से पहले पासपोर्ट कलेक्शन, इंटरव्यू और नई फीस के बारे में जानना जरूरी है।

author-image
Kaushiki
New Update
us-visa-new-rules-2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

US Visa Rules: अगर आप अमेरिका का वीजा लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक बेहद जरूरी खबर है। आने वाले महीनों में US वीजा प्रोसेस में कई नए नियम लागू होने वाले हैं। ये बदलाव सीधे तौर पर भारतीय वीजा आवेदकों को प्रभावित करेंगे।

पासपोर्ट कलेक्शन से लेकर इंटरव्यू और नई फीस तक अब सब कुछ पहले जैसा नहीं रहेगा। ये बदलाव सुनिश्चित करते हैं कि वीजा प्रोसेस और सिक्योरिटी सिस्टम ज्यादा मजबूत और सुरक्षित हो।

अगर आप जल्द ही वीजा अप्लाई करने वाले हैं, तो इन नए नियमों को जानना आपके लिए बहुत जरूरी है ताकि आपका प्रोसेस बिना किसी रुकावट के पूरा हो सके। आइए जानें इन नियमों के बारे में...

क्या-क्या बदलाव हुए हैं

अमेरिकी सरकार ने वीजा प्रोसेस को और ज्यादा सेफ और एफ्फिसिएंट  बनाने के लिए कई जरूरी बदलाव किए हैं। इन बदलावों का पालन न करने पर आपका वीजा आवेदन अटक सकता है। ये हैं वो बदलाव -:

पासपोर्ट कलेक्शन और डिलीवरी

अब आपको अपना पासपोर्ट खुद जाकर लेना होगा या फिर पेड डिलीवरी सर्विस चुननी होगी। ये प्रोसेस 1 अगस्त 2025 से लागू हो चुकी है। अब तीसरे व्यक्ति द्वारा पासपोर्ट कलेक्शन की सुविधा बंद हो जाएगी।

नाबालिग आवेदकों के लिए उनके माता-पिता पासपोर्ट ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए दोनों माता-पिता के साइन वाला एक ऑथॉरिटी लेटर (a valid visa) देना जरूरी होगा। ईमेल या स्कैन की हुई कॉपी मान्य नहीं होगी।

यूएस एम्बेसी ने अब होम या ऑफिस डिलीवरी का ऑप्शन भी शुरू किया है। इसके लिए हर आवेदक को 1200 रुपए का अतिरिक्त चार्ज देना होगा। आप ustraveldocs.com पर जाकर अपनी डिलीवरी प्रेफरेंस बदल सकते हैं।

ये खबर भी पढें...फ्रेशर्स के लिए Google Internship ने खोले सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन डेवलपमेंट अप्रेंटिसशिप के आवेदन

नया वीजा इंटीग्रिटी फी

अमेरिकी कांग्रेस में पास हुए "One Big Beautiful Bill" के तहत एक नया चार्ज जोड़ा गया है। 1 अक्टूबर 2025 से, अधिकांश नॉन-इमिग्रेंट वीजा के लिए आवेदकों को 250 डॉलर का एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा।

यह चार्ज वीजा प्रोसेस और सिक्योरिटी सिस्टम को और मजबूत करने के लिए लगाया गया है। हालांकि, जो आवेदक वीजा नियमों का पालन करेंगे उन्हें भविष्य में यह चार्ज वापस मिलने का ऑप्शन मिल सकता है।

इंटरव्यू वेवर प्रोग्राम में बदलाव

इंटरव्यू वेवर प्रोग्राम, जिसे ड्रॉपबॉक्स के नाम से भी जाना जाता है उसमें भी कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। 2 सितंबर 2025 से, यह सुविधा सीमित हो जाएगी।

अब H, L, F, M, J, E और O वीजा कैटेगरी (ऑनशोर स्टूडेंट वीजा, एच-1बी वीजा) वाले ज्यादातर आवेदकों को इन-पर्सन इंटरव्यू देना होगा। पहले 14 साल से कम उम्र के बच्चों और 79 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को इंटरव्यू में छूट थी लेकिन अब यह छूट भी खत्म कर दी गई है। कुछ वीजा कैटेगरी, जैसे-

  • A-1 और A-2 वीजा (Diplomat), 
  • कुछ C-3 वीजा (foreign government officials), 
  • G-1 से G-4 वीजा (international organization official), 
  • NATO-1 से NATO-6 वीजा और 
  • TECRO E-1 वीजा पर इन नियमों का असर नहीं होगा।

ये खबर भी पढें...IIT Bombay Internship फ्रेशर को दे रहा टेक्निकल एक्सपर्ट बनने का मौका, 30 अक्टूबर तक करें आवेदन

  • H वीजा: यह वीजा उन लोगों के लिए है जो अमेरिका में किसी विशेष पेशे में काम करने जा रहे हैं, जैसे कि IT पेशेवर या डॉक्टर।

  • L वीजा: यह वीजा उन कंपनियों के कर्मचारियों के लिए है जिन्हें अपनी कंपनी के भीतर ही अमेरिका में ट्रांसफर किया जाता है।

  • F वीजा: यह वीजा उन विदेशी छात्रों के लिए होता है जो अमेरिका में किसी शैक्षणिक संस्थान में पढ़ने जा रहे हैं।

  • M वीजा: यह वीजा उन छात्रों के लिए है जो अमेरिका में व्यावसायिक या गैर-शैक्षणिक संस्थान में पढ़ाई करने जाते हैं।

  • J वीजा: यह एक्सचेंज विजिटर वीजा है जो शिक्षा, कला या विज्ञान के क्षेत्र में रिसर्च या ट्रेनिंग के लिए दिया जाता है।

  • E वीजा: यह वीजा उन लोगों के लिए है जो अमेरिका और उनके देश के बीच व्यापार या निवेश को बढ़ावा देने के लिए आते हैं।

  • O वीजा: यह वीजा उन लोगों को दिया जाता है जिनके पास कला, विज्ञान, शिक्षा, व्यापार या एथलेटिक्स के क्षेत्र में असाधारण क्षमता होती है।

एम्प्लॉयमेंट ऑथराइजेशन डॉक्यूमेंट

  • अमेरिका में नौकरी करने के लिए एक और महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है। विदेशी वर्कर्स को 'एम्प्लॉयमेंट ऑथराइजेशन डॉक्यूमेंट' (EAD) हासिल करना जरूरी होता है। इसके बिना काम करना गैरकानूनी है और इससे डिपोर्टेशन भी हो सकता है।

  • USCIS (U.S. Citizenship and Immigration Services) ने कहा है कि अब EAD के लिए आवेदन करते समय जरूरी फीस भरना जरूरी है अन्यथा आवेदन रद्द हो जाएगा।

  • पहले शरण हासिल कर चुके या अस्थायी संरक्षित स्थिति (TPS- Temporary Protected Status) पाने वाले विदेशी वर्कर्स को फीस से छूट थी लेकिन अब उन्हें भी यह फीस भरनी पड़ेगी। EAD के लिए ऑनलाइन आवेदन फीस $470 (लगभग 38,700 रुपए)होती है और ऑफलाइन आवेदन फीस $520 (लगभग 42,820 रुपए) होती है है। 

  • एक्सटेंशन या रिन्यूअल के लिए यह फीस $275 (लगभग 22,660 रुपए) है। इसके अलावा, $100 (लगभग 8,240 रुपए)की सालाना शरण फीस (asylum fee) भी ली जाएगी जो हर उस विदेशी को देनी होगी जिसका शरण का आवेदन पेंडिंग है।

कुछ चीजें जो नहीं बदलीं

इन बड़े बदलावों के बावजूद कुछ चीजें पहले जैसी ही हैं:

  • वीजा फी की वैलिडिटी (Visa Fee Validity): वीजा फीस (यात्रा वीजा,टूरिस्ट वीजा) की वैलिडिटी अभी भी 365 दिन ही रहेगी।

  • अपॉइंटमेंट बुकिंग: अपॉइंटमेंट बुक करने की प्रक्रिया पहले जैसी ही है।

  • डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट (Documents List): जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

  • अगर आपका ड्रॉपबॉक्स अपॉइंटमेंट कैंसिल हुआ है, तो आपको अपनी वीजा प्रोफाइल में लॉगइन करके नया अपॉइंटमेंट लेना होगा। आपकी MRV रसीद पहले की तरह ही मान्य रहेगी।

  • इन सभी बदलावों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है ताकि आपका US वीजा प्रोसेस बिना किसी रुकावट के पूरा हो सके।

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

US Citizenship Controversy

US Citizenship Controversy International Organization Visa a valid visa एच-1बी वीजा ऑनशोर स्टूडेंट वीजा टूरिस्ट वीजा यात्रा वीजा