/sootr/media/post_banners/42cfe0f9d8d021dadf973f93e3ff09950d832429d0ed04d7a0eb095c4b3003fa.png)
इंडियन आर्मी में नौकरी करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सेना की तरफ से देशभर में भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कर युवा सीधे शामिल हो सकते हैं। इस भर्ती के जरिए सैनिक सहित कई पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती के लिए सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर अप्लाई करना होगा। सेना के अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए योग्यता भी अलग-अलग रखी गई है। इस भर्ती में 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक आवेदन कर सकते हैं।
देश के अलग-अलग इलाकों में भर्ती
भारतीय सेना की तरफ से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम, पंजाब के पटियाला, गुजरात के अहमदाबाद, राजस्थान के अलवर, अजमेर के अलावा देश के कई इलाकों में भर्ती का आयोजन किया जाएगा। इन भर्तियों के लिए सेना की ARO वेबसाइट पर फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन फिजिकल फिटनेस टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, मेडिकल और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
इन पदों पर भर्ती
आर्मी के सैनिक जीडी, सैनिक तकनीकी, सैनिक तकनीकी (गोला-बारूद परीक्षक), सैनिक नर्सिंग सहायक / एनए पशु चिकित्सा, सैनिक क्लर्क/एसकेटी, सैनिक व्यापारी के इन पदों पर देशभर में भर्तियां हो रही है।