IGNOU: यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ाई, अब 11 अक्टूबर तक करा सकेंगे

author-image
एडिट
New Update
IGNOU: यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ाई, अब 11 अक्टूबर तक करा सकेंगे

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई एडमिशन 2021 की लास्ट डेट बढ़ा दी है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक IGNOU ने ऑनलाइन कार्यक्रमों और ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग के लिए अभी भी अप्लाई कर सकेंगे। पहले भी रजिस्ट्रेशन की डेट दो तीन बार बढ़ाई जा चुकी है । एडमिशन की पूरी डिटेल वेबसाइट ignou.ac.in पर जा कर देखे।

UG, PG दोनों प्रोग्राम के लिए तारीख बढ़ी 

दोनों प्रोग्राम्स की डेट बढ़ गयी है। हालांकि सर्टिफिकेट कोर्स की डेडलाइन को आगे नहीं बढ़ाया गया है। 

एडमिशन के लिए ऐसे  करें अप्लाई 

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
  2. अब उस नोटिफिकेशन पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, "सभी कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल जुलाई 2021 सेशन के लिए लिंक (सर्टिफिकेट को छोड़कर) 11 अक्टूबर 2021 तक बढ़ा दिया गया है"
  3. इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी।  यहां दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करके ODL कार्यक्रम और ऑनलाइन कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  4. उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर जरूरी डिटेल्स के साथ अप्लाई करे ।
  5. पेमेंट डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।
  6. उम्मीदवारों को आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी भी रखनी चाहिए।
  7.  इस साल, इग्नू ने एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए कई नए कोर्स लॉन्च किए हैं।  उनमें से कुछ बी.ए. इन परफॉर्मिंग आर्ट, उर्दू कार्यक्रम और अन्य शामिल हैं। स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि अप्लाई करते वक्त अपने डॉक्यूमेंट्स जैसे फोटोग्राफ, आयु प्रमाण, शिक्षा योग्यता प्रमाण पत्र और अन्य तैयार रखें।
education top news IGNOU date इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी registration dates extended admission open 2021