JAIPUR. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (2 अक्टूबर) राजस्थान के चित्तौड़गढ़ दौरे पर हैं। राजस्थान में पीएम मोदी सात हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से नौ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बता दें कि वह सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन करने के बाद सभा को संबोधित करेंगे।
गैस पाइपलाइन का उद्घाटन
बता दें कि पीएम मोदी चित्तौड़गढ़ में 4,500 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए मेहसाणा-बठिंडा-गुरदासपुर गैस पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे। इस प्लांट से हर साल 86 लाख सिलेंडर वितरण किए जाएंगे। इससे साल भर में लगभग 0.5 मिलियन टन कार्बन उत्सर्जन की कटौती में मदद मिलेगी। साथ ही पीएम मोदी दराह-झालावाड़ को जोड़ने वाले चार लेन की सड़क का भी उद्घाटन करेंगे, जिसे 1,480 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। चित्तोड़गढ़ नीमच रेल लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा। जिस दौरान डबल ट्रैक होने की वजह से ट्रेनें सुचारू रूप से चलेंगी। पीएम सवाईमाधोपुर शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग-552E के किमी 76 पर रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास करेंगे।
कुछ दिनों पहले ही राजस्थान आए थे मोदी
विधानसभा चुनावों की तैयारियों में पार्टीयों के अलग-अलग राज्यों के दौरे चल रहे हैं। इस बीच नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को राजस्थान आ रहे हैं। वह चित्तोड़गढ़ में सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी नें पिछले महीने जयपुर में बड़ी सभा को संबोधित किया था।