आज हुए चुनाव तो जीतेगा कौन, देखिए क्या कहती है सोनकच्छ की जनता

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
आज हुए चुनाव तो जीतेगा कौन, देखिए क्या कहती है सोनकच्छ की जनता

देवास जिले की सोनकच्छ विधानसभा सीट पर कांग्रेस का पलड़ा भारी रहा है...ये सीट दो भागों में बंटी है नगरीय और ग्रामीण...2003 और 2008 में कांग्रेस के सज्जन सिंह वर्मा ने यहां से जीत दर्ज की..2013 में बीजेपी के राजेंद्र वर्मा ने जीत का परचम लहराया...2018 में एक बार फिर सज्जन सिंह यहां से जीत कर कमलनाथ सरकार में मंत्री बने.. यहां 40 फीसदी मतदाता अनुसूचित..तो वहीं 40 फीसदी वोटर्स हैं ठाकुर…ये दोनों ही वर्ग जीत-हार में महती भूमिका अदा करते हैं..देखिए 2023 में सोनकच्छ का गढ़ कौन फतह करता है...