मल्हारगढ़ विधानसभा सीट पर क्या है जनता का मिजाज, आज चुनाव हुए तो कौन जीतेगा ?

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
मल्हारगढ़ विधानसभा सीट पर क्या है जनता का मिजाज, आज चुनाव हुए तो कौन जीतेगा ?

स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मस्थली वाले मल्हारगढ़ के परेशान लेकिन तेज़तर्रार किसानों का मल्हारगढ़ की सियासत पर भारी पड़ना नया नहीं है....यहां से जन्में किसान आंदोलन ने सरकार के लिए भारी परेशानी खड़ी कर दी थी... किसानों पर गोली इसी इलाके में चली थी जिसमें 7 किसानों की मौत हो गई थी... साल 2018 में यहां बीजेपी के जगदीश देवड़ा और कांग्रेस के परशुराम सिसौदि‍या के बीच मुकाबला था....इस सीट से देवड़ा परशुराम सिसौदिया से 11 हजार 872 वोटों से जीत दर्ज कर प्रदेश के वित्त मंत्री की कुर्सी संभाल रहे हैं..2023 जनता किसे चुनेगी जानने के लिए देखिए..