आज हुए चुनाव तो जीतेगा कौन? देखिए क्या कहती है कोंडागांव की जनता

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
आज हुए चुनाव तो जीतेगा कौन? देखिए क्या कहती है कोंडागांव की जनता

एकीकृत मध्यप्रदेश की कोंडागांव सीट को कांग्रेस की परंपरागत सीट माना जाता है...लेकिन साल 2003 और 2008 में बीजेपी ने इस सीट पर अपना परचम लहराया था..उसके पहले साल 1990 में पटवा सरकार के समय भी कोंडागांव सीट बीजेपी जीत दर्ज कर चुकी है...2013 में कांग्रेस के मोहन मरकाम यहां से चुनाव जीते..2018 में जनता ने दोबारा मरकाम के पक्ष में जनादेश दिया..वर्तमान में मरकाम राज्य की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं...2023 में कोंडागांव की जनता किसे चुनेगी जानने के लिए देखिए...