आज हुए चुनाव तो जीतेगा कौन? देखिए क्या कहती है राऊ की जनता

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
 आज हुए चुनाव तो जीतेगा कौन? देखिए क्या कहती है राऊ  की जनता

राऊ विधानसभा सीट इंदौर की सबसे नई सीट है... 2008 में परिसीमन के बाद ये नई सीट अस्तित्व में आई थी। राऊ विधानसभा सीट ग्रामीण और शहरी इलाके में बंटी हुई है और इस नगर निगम चुनाव में इसके शहरी इलाके में और विस्तार किया गया है... राऊ से इस समय जीतू पटवारी दूसरी बार चुनाव जीते हैं... राऊ का सियासी मिजाज ऐसा है कि यहां मतदाता ने अबतक जीतू को ही चुनाव जीताया है... 2008 में इस सीट से बीजेपी के जीतू जिराती और कांग्रेस से जीतू पटवारी चुनाव लड़े थे दोनों एक ही समाज से ताल्लुक रखते है और दोनों का गांव भी बिजलपुर है..मतदाताओं ने पहला मौका बीजेपी के जीतू को दिया लेकिन अगले चुनाव यानी 2013 में कांग्रेस के जीतू को जीता दिया.. 2018 में बीजेपी ने जीतू जिराती को टिकट नहीं दिया बल्कि मधु वर्मा को मैदान में उतारा लेकिन मधु वर्मा भी जीतू पटवारी के आगे चुनाव जीत नहीं सके।

#MOOD_OF_MP_CG2022 #MoodofMPCG